नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राइजिंग इंडिया- शी शक्ति’ (Rising India – She Shakti) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज जब हमारा देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को मान्यता देने, उनका सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों की खुशी मनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद जरूरी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है. मगर हमारे देश की आधी आबादी के योगदान के बिना यह संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की श्रमशक्ति में महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है, जबकि कई राज्य ऐसे भी हैं जहां उनकी संख्या कम है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में हमारी बहनों और बेटियों का योगदान होना जरूरी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारी बेटियों और बहनों में जीवन में आगे बढ़ने, देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की असीम ललक है. अपनी बेटियों और बहनों को सम्मान व उचित अवसर देना हमारी परंपरा भी है और दायित्व भी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved