• img-fluid

    महिला जूनियर हॉकी एशिया कपः मलेशिया के खिलाफ मुकाबले को तैयार भारतीय टीम

  • June 05, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। जापान में चल रहे महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 (Women’s Junior Hockey Asia Cup 2023) में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) ने शानदार शुरुआत (Grand openning) की है। पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) को 22-0 से करारी शिकस्त देने के बाद टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। भारतीय टीम सोमवार को अपने दूसरे पूल ए गेम में मलेशिया (malaysia) से भिड़ेगी।


    मुकाबले से पहले भारतीय टीम की कप्तान प्रीति ने एक बायन में कहा कि हमने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है और एक मजबूत नींव स्थापित की है। हमारा उद्देश्य मलेशिया के सामने भी उसी स्तर के दृढ़ संकल्प को बनाए रखना है।

    उन्होंने कहा कि शुरुआती मैच में जीत ने हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाया है, हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान की है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मलेशिया एक मजबूत टीम है। ऐसे में हम एक करीबी मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

    मलेशिया ने भी अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। ऐसे में दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर पूल ए में शीर्ष पर बने रहना चाहेंगी।

    Share:

    फ्रेंच ओपन: महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंची स्वितोलिना, मकोवा और पेविलयूचेनकोवा

    Mon Jun 5 , 2023
    पेरिस (Paris)। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के महिला एकल मुकाबलों में चौथे दौर में एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina), कैरोलिना मकोवा (Karolina Makova ) और अनास्ताशिया पेविलयूचेनकोवा (Anastasia Pavlyuchenkova) ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल (quarter finals) में जगह पक्की कर ली है। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवीं वरीयता प्राप्त रूस की दारिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved