• img-fluid

    Women’s Day: ये गैजेट और ऐप्स करेंगे महिलाओं की सुरक्षा, आज ही करें डाउनलोड

  • March 08, 2023

    नई दिल्ली: एक महिला अपने बैग में हर जरूरत की चीज रखती है जैसे उसका पर्स, चाबियां और सैनिटरी पैड आदि. ऐसे में महिलाओं को अपने बैग में सेफ्टी किट में कुछ ऐसे गैजेट्स और फोन में कुछ ऐप्स रखने की जरूरत हैं जिनका इस्तेमाल वो मुसिबत के टाइम पर आसानी से कर सकें. इस मामले में महिलाओं को हमेशा एक टेंशन रहती है कि छोटे से बैग में खुद की सुरक्षा के लिए क्या रखें. ऐसे में ये सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन-सा गैजेट छोटा और ईजी टू कैरी है.

    महिलाओं को सेफ्टी के लिए क्या चीजें बैग में रखनी चाहिए और फोन में कौन-से ऐप रखने चाहिए उसकी पूरी डिटेल बताएंगे. आज के टाइम पर महिलाएं हर फिल्ड में अपना नाम कर रही हैं हर दिन कोई ना कोई लड़की या महिला किसी न किसी स्तर पर दुनियाभर में नाम कमा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के मामले हर दिन खबरों में बने रहते हैं ऐसे में हमें जरूरत है कि अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम खुद उठाए.

    Pepper Spray Pistol : महिलाओं को अपने बैग में पेपर स्प्रे पिस्टल को हमेशा रखना चाहिए. ये कानूनी रुप से महिलाओं के लिए रखना अलाउड है. ये मिहलाओं के सेल्फ सेफ्टी प्रोडक्ट में से एक है. यह बाकी ब्लैक पेपर स्प्रे से काफी अलग है. इस स्प्रे को आंखों में स्प्रे करने की जरूरत नहीं होती है. इस स्प्रे के इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज इंसान की आंखें और स्किन को इफेक्ट करती है. ध्यान दें कि अटैकर को नुकसान पहुंचानें के लिए इसके 2 स्प्रे काफी होते हैं.


    112 India : ये ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस में चलता है. ये All-in-One Women’s Security App ऐप है. इसका इस्तेमाल किसी भी सिच् में केवल एक टैप से SOS वॉर्निंग भेजने के लिए किया जा सकता है. ये ऐप इंडिया की सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा जारी किया गया है. 23 स्टेट्स और यूनियन टेरिटरी में ये सर्विस उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से इमरजेंसी सिच्युएशन में सिगंल कॉन्टेक्ट नंबर से कॉल कर सकती है.

    bSafe: Safety App : ये एक पर्सनल सेफ्टी ऐप है जो सोशल सेफ्टी नेटवर्क बनाता है जो मुसीबत में या जब यूजर अनसेफ फील करता है तो उसे नोटिफिकेशन मिलती है. इसमें एक bSafe अलार्म शामिल है जो आपकी इग्जेक्ट लोकेशन के सिलेक्टिड इमरजेंसी कॉन्टेक्ट के साथ-साथ आसपास के एरिया के एक ऑडियो-वीडियो को सूचित करता है. ये एक टाइमर शुरू करता है और अगर दोस्त इसे बंद करने के लिए सही समय पर वापस नहीं आते हैं, तो ये उन्हें अलार्म भेजता है या उनके फोन पर नकली कॉल करता है.

    Safety Torch : शॉक इफेक्ट वाली ये रिचार्जेबल सेफ्टी टॉर्च एक महिला की सबसे अच्छी दोस्त है. LED टॉर्च में छिपी वोल्टेज में किसी भी इंसान को गंभीर रूप से हिलाने की पावर होती है. इस तरह के पर्सनल सेफ्टी इक्युपमेंट को हर महिला के बैग में होना चाहिए.

    Share:

    भारतीय नौसेना का हेलिकॉप्टर मुंबई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सुरक्षित

    Wed Mar 8 , 2023
    मुंबई: भारतीय नौसेना (India Navy) का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) बुधवार (8 मार्च) को सुबह मुंबई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नौसेना ने कहा कि हेलिकॉप्टर के चालक दल के तीन सदस्यों को नौसेना के एक गश्ती जहाज ने सुरक्षित बरामद कर लिया.
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved