img-fluid

women’s cricket world cup: ईनामी राशि घोषित, विजेता को मिलेंगे लगभग 10 करोड़

February 16, 2022

दुबई। अगले महीने से न्यूजीलैंड में शुरु हो रहे महिला क्रिकेट विश्व कप (women’s cricket world cup) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council-ICC) ने ईनामी राशि की घोषणा कर दी है। इस बार के लिए कुल ईनामी राशि को 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) रखा गया है। पिछले बार हुए इवेंट में ईनामी राशि लगभग 15 करोड़ रुपये थी और इस बार कुल ईनामी राशि में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।


विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 10 करोड़ रुपये
इस बार महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यदि 2017 संस्करण की बात करें तो विजेता टीम को लगभग पांच करोड़ रुपये ही मिले थे। इस बार उपविजेता रहने वाली टीम को भी बड़ी रकम मिलने वाली है। उपविजेता टीम को 600,000 डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) मिलेंगे। पिछली बार की तुलना में उपविजेता टीम को दो करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

सेमीफाइनल हारने वाली टीम को भी मिलेगी अच्छी राशि
सेमीफाइनल हारने वाली दो टीमें भी बड़ी राशि लेकर जाएंगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 300,000 डॉलर (लगभग 2.26 करोड़ रुपये) मिलेंगे। ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली चार टीमें भी लगभग 52 लाख रुपये लेकर वापस जाएंगी। पिछले संस्करण में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को लगभग 23 लाख रुपये मिले थे। ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर टीमों को लगभग 19 लाख रुपये का बोनस भी मिलेगा।

यह लगातार दूसरा विश्व कप होगा जब ईनामी राशि में वृद्धि की गई है। 2013 और 2017 विश्व कप के बीच ईनामी राशि में काफी ज्यादा वृद्धि हुई थी। 2013 संस्करण में ईनामी राशि को लगभग 1.50 करोड़ रुपये रखा गया था। 2017 संस्करण में इसे बढ़ाकर दो मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) कर दिया गया था। इंग्लैंड ने 2017 में फाइनल जीतकर लगभग पांच करोड़ रुपये का ईनाम हासिल किया था।

महिला विश्व कप आयोजन फरवरी-मार्च 2021 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया था। वर्तमान शेड्यूल के हिसाब से महिला विश्व कप के मुकाबले 04 मार्च से 03 अप्रैल के बीच माउंट माउंगअनुई, डुनेडिन, वेलिंग्टन, ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाने हैं। फिलहाल फैंस के आने को लेकर भी दरवाजे खुले रखे गए हैं। न्यूजीलैंड में एक जगह पर अधिक से अधिक 100 वैक्सीनेटेड लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

Share:

Pro Kabaddi : जयपुर और पटना ने जीते अपने मैच, थलाइवाज को हराकर पुणेरी टाप-6 में

Wed Feb 16 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 44-28 से हराया है और प्ले-ऑफ की उम्मीद जिंदा रखी है। दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) को 36-34 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved