ऑकलैंड । ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शनिवार को यहां ईडन पार्क (Eden Park) में महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women’s Cricket World Cup 2022) मैच में भारत (India) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। भारतीय टीम (Indian Team) में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की जगह शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और ऑस्ट्रेलिया की टीम(Australia Team) में एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) की जगह डार्सी ब्राउन (Darcy Brown) शामिल हुई हैं।
भारत की कप्तान मिताली राज ने कहा,”हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि यह ताजा विकेट है। टीम में एक बदलाव किया गया है, दीप्ति शर्मा की जगह शैफाली वर्मा को शामिल किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम अपने शीर्ष क्रम को मजबूत करना चाहते हैं और हम एक अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे।’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा,”यह एक ताजा विकेट है और यहां मौसम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हमने एक बदलाव किया है, डार्सी ब्राउन को एनाबेल सदरलैंड की जगह शामिल किया गया है। हम खेल को बेहतर बनाना चाहेंगे और भारतीय टीम हमारे लिए एक नई चुनौती है। भारत एक विश्व स्तरीय टीम है।”
प्लेइंग इलेवन:
भारतः स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह तथा राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलियाः एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट तथा डार्सी ब्राउन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved