img-fluid

महिला क्रिकेट : पहले मैच में इंग्लैंड से क्यों हारी भारतीय टीम, झूलन गोस्वामी ने बताई वजह

June 30, 2021

 

नई दिल्ली ।  भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने कहा है कि टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने उस मैच में छह ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने में असफल रही थीं. स्पिनरों ने भी खासा निराश किया था और टीम यह मुकाबला आठ विकेट से हार गई थी. आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के पास आज न केवल पलटवार करने का मौका होगा, वहीं सीरीज को बराबरी पर लाना भी प्राथमिकता होगी. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था, वो मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वन डे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को टी20 सीरीज भी खेलनी है. यानी भारतीय टीम की ये पूरी सीरीज है. 

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने दूसरे मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण, विशेषकर मीडियम तेज गेंदबाज उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे चीजें जटिल हुई लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास प्रतिभा है और हम मजबूती से वापसी करेंगे. भारत के लिए 187 वनडे मुकाबले खेल चुकीं झूलन ने कहा कि टीम का गेंदबाजी विभाग बुधवार को होने वाले मुकाबले में मजबूती से वापसी करेगी.

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने कहा कि आपको इन खिलाड़ियों पर भरोसा रखना होगा. इनके पास क्षमता है. अतीत में इन्होंने काफी अच्छा किया है. यह भी समझने की जरूरत है कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे ब्रेक के बाद वापस आए हैं. हम वापसी करेंगे और गेंदबाजी क्रम भी मजबूती से वापसी करेगा. झूलन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से शैफाली वर्मा ने डेब्यू किया और आप उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. पूनम राउत, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अच्छी पारी खेलने की जरूरत है. इसके बाद हम अच्छे प्लेटफॉर्म में आ जाएंगे. ऐसी चीजें क्रिकेट में होती हैं.

Share:

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया

Wed Jun 30 , 2021
  सेंट जॉर्ज। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने तीसरे टी-20 (T20) मैच में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) को 1 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved