img-fluid

महिला क्रिकेटः टीम इंडिया तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हारी, 2-1 से जीती सीरीज

June 28, 2022

दाम्बुला । भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) को दाम्बुला में खेले गए तीसरे टी-20 (3rd T20) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के बावजूद भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) की 39* रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 138/5 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू (Captain Chamari Atapattu) के अर्धशतक (80*) से मैच जीत लिया।


भारत ने धीमी शुरुआत की और 8.5 ओवरों के बाद 51 के स्कोर तक अपने शीर्ष क्रम के तीन विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने 37 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। यहां से अटापट्टू ने निलाक्षी डी सिल्वा (30) के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी करके 17वें ओवर में जीत दिला दी।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। उनके अब 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,127 रन हो गए हैं। रोड्रिग्ज ने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका की तृषा चेट्टी (1,117) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं भारत की टॉप स्कोरर कप्तान हरमनप्रीत कौर रही। उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चमारी अटापट्टू ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने महज 29 गेंदों में अपने टी-20 करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं और ऐसी करने वाली श्रीलंका की पहली और विश्व की 13वीं महिला खिलाड़ी बनी है। अटापट्टू ने अंत तक बल्लेबाजी की और टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 48 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।

अटापट्टू के अब 95 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 22.57 की औसत से 2,054 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में भारत की स्मृति मंधाना (2,033) को पीछे छोड़ दिया है।

Share:

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

Tue Jun 28 , 2022
हेडिंग्ले। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट (third and final test) को इंग्लैंड (England) ने सात विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 (win series 3-0) से कब्जा किया है। जीत के लिए मिले 296 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन हासिल किया। दूसरी पारी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved