• img-fluid

    Women’s cricket: भारत ने fourth ODI में दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 267 रनों का लक्ष्य

  • March 14, 2021

    लखनऊ। पूनम राउत (Poonam Raut) की बेहतरीन शतक और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kour) के तेज अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने चौथे एकदिवसीय मुकाबले में जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा है।

    भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 266 रन बनाये। पूनम ने नाबाद 104 रन बनाए। जबकि हरमनप्रीत ने 54 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों के अलावा मिताली राज ने 45 और प्रिया पुनिया ने 32 रन बनाए।


    इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में 17 के कुल स्कोर पर शबनिम इस्माइल ने स्मृति मंधाना (10 रन) को पवेलियन भेज भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 16वें ओवर में 61 के कुल स्कोर पर नोंदुमिसो शांगेज़ ने प्रिया पुनिया को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। प्रिया ने 51 गेंदों पर 32 रन बनाए।

    इसके बाद मिताली राज और पूनम राउत ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।इस साझेदारी को तोड़ा तुमी सेखुखुने ने। सेखुखुने ने 164 के कुल स्कोर पर मिताली राज को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया।

    मिताली ने 71 गेंदों पर 45 रन बनाए। मिताली के आउट होने के बाद आईं हरमनप्रीत कौर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। 48वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर सेखुखुने ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन ने 35 गेंदों पर सात चौकों और 1 छक्के की बदौलत 54 रन बनाए। इसके बाद पूनम राउत और दीप्ति शर्मा ने निर्धारित 50 ओवरों में टीम का स्कोर 266 तक पहुंचाया। पूनम 104 और दीप्ति 08 रन बनाकर नाबाद रहीं।

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तुमी सेखुखुने ने 2,नोंदुमिसो शांगेज़ और शनबिम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया।

    Share:

    Petrol-Diesel Price में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिये कीमत

    Sun Mar 14 , 2021
    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज 13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। देश की आम जनता को इससे थोड़ी सी राहत जरूर मिलेगी। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved