• img-fluid

    महिला क्रिकेट में 2017 विश्व कप के बाद आया काफी बदलावः मिताली राज

  • July 15, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की पूर्व कप्तान (Former captain) और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Legendary player Mithali Raj) ने महिला क्रिकेट में आए बदलावों के बारे में बात की है। उनका मानना है कि महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मिताली के मुताबिक, 2017 में हुए वनडे विश्व कप के बाद से महिला क्रिकेट में काफी ज्यादा बदलाव आया है और अब यह अपने दम पर सफलता हासिल करने के लिए तैयार है।


    मिताली ने महिला क्रिकेट में लगातार आ रहे सुधार और इसे मिल रही जगह के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, “2017 वनडे विश्व कप के बाद काफी बदलाव आया है। हम धीर-धीरे परछाई से निकल रहे हैं। पहले महिला विश्व कप को पुरुष विश्व कप की छाया में रखा जाता था, लेकिन अब यह अलग टूर्नामेंट है। अब लीग्स भी हो रहे हैं। मैं श्योर हूं कि अगले साल हमारी खुद की लीग होगी।”

    मिताली ने महिला क्रिकेट के दर्शकों में आए बदलाव पर भी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि पहले की अपेक्षा अधिक लोग महिला क्रिकेट में दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब अच्छी मार्केटिंग की जा रही है और मैचों को टीवी पर दिखाया जा रहा है तो काफी सारे लोग स्टेडियम में मैच देखने आ रहे हैं। काफी सारे युवा बच्चे हमारा मैच देखने आ रहे हैं।”

    मिताली ने दो दशक से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 12 टेस्ट में उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 2,364 रन बनाए हैं।

    Share:

    Ind vs Eng: इंग्लैंड ने 2nd ODI में भारत को 100 रनों से हराया, श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी

    Fri Jul 15 , 2022
    लॉर्ड्स। इंग्लैंड (England) ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे (2nd ODI) में भारत (India) को 100 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी (1-1 draw in the three-match series) कर ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवरों में 246/10 रन बनाए। मेजबान टीम से मोईन अली (Moeen Ali) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved