img-fluid

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन बनाए, शतक से चूकीं हीथर नाइट

June 17, 2021

 

ब्रिस्टल । कप्तान हीथर नाइट (Captain Heather Knight) (95) और टैमी ब्यूमोंट (66) की अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड (England) की महिला टीम ने भारत (India) के खिलाफ काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बुधवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 269 रन बना लिए. स्टंप्स तक सोफिया डंकली ने 47 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और कैथरीन ब्रंट 30 गेंदों पर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत (India) की ओर से डेब्यू मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा ने दो और पूजा वस्त्राकर ने अबतक एक विकेट लिया है.

इससे पहले, इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लॉरेन विंफील्ड हिल और ब्यूमोंट ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही वस्त्राकर ने विंफील्ड को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया. विंफील्ड ने 63 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. इंग्लैंड (England) की टीम ने लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 86 रन बनाए थे और दूसरे सत्र में भी उसने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ब्यूमोंट ने नाइट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.


हालांकि, स्नेह ने ब्यूमोंट को आउट कर उनकी पारी का अंत किया. ब्यूमोंट ने 144 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 66 रन बनाए. इसके बाद तीसरे सत्र में नाइट ने नताली स्काइवर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. दीप्ति ने स्काइवर (42) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. इसके कुछ देर बाद ही स्नेह ने विकेटकीपर बल्लेबाज एमी एलेन जोनेस (1) को आउट किया. दीप्ति ने शतक की ओर बढ़ रही नाइट को पवेलियन भेजा. नाइट ने 175 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 95 रन बनाए. नाइट के पवेलियन लौटने के बाद स्नेह ने जॉद्गजया एलविस (5) को आउट कर इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा दी.

Share:

शेयर बाजार में तेज गिरावट के साथ हुआ दर्ज कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुला

Thu Jun 17 , 2021
  मुंबई । वीकली एक्सपयारी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में तेज गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 379.73 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,122.25 के स्तर पर खुला है. वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved