• img-fluid

    women’s cricket : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 13 रनों से हराया

  • September 20, 2021

    वॉरचेस्टर। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England women’s cricket team) ने दूसरे एकदिनी मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को डकवर्थ लुइस नियम (Duckworth-Lewis rule)  के आधार पर 13 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल वॉट ने बेहतरीन 63 रनों की नाबाद पारी खेली।

    इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉट के 72 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर 43.3 ओवर में 197 रन बनाए।


    हालांकि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 42 ओवर में 183 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई।

    इंग्लैंड की ओर से चारलोटे डिएन ने चार विकेट और कैट क्रॉस ने तीन विकेट लिए जबकि नताली स्काइवर, नताशा फरांट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

    न्यूजीलैंड की पारी में ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि सुजी बेट्स ने 28, कप्तान सोफी डिवाइन ने 28, लॉरेन डाउन ने 22 और लेघ कासपेरेक ने 10 रन बनाए जबकि जेस केर छह रन बनाकर नाबाद रहीं।

    इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से वॉट ने निचले क्रम की बल्लेबाज ताश फरांट के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की महिला टीम की वनडे में 10वें विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

    इंग्लैंड की पारी में वॉट के अलावा विनफिल्ड हिल ने 39, फरांट ने 22, कप्तान हीदर नाइट ने 18 और सोफिया डंक्ली ने 11 रनों का योगदान दिया।

    न्यूजीलैंड की ओर से हनाह रोव और कासपेरेक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि डिवाइन को दो और लिया ताहुहु को एक विकेट मिला।

    Share:

    कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुईं प्रदेश की प्राथमिक शालाएँ

    Mon Sep 20 , 2021
    भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने आज शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर (Government New Girls Higher Secondary School, Tulsi Nagar) पहुँचकर प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सारंग ने बच्चों को तिलक लगाकर टॉफी, पेन-पेंसिल और पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved