img-fluid

Women’s cricket: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रनों से हराया, श्रृंखला में किया क्लीन स्वीप

January 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले (third ODI) में भारतीय महिला टीम (Indian women’s team ) को 190 रनों के विशाल अंतर (defeated huge margin of 190 runs) से हरा दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया।


ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम को पहला झटका 32 रन के योग पर लगा, जब ओपनर यास्तिका भाटिया 6 रन बनाकर आउट हो गई। फिर स्मृति मंधाना 29 रन के निजी योग पर पवेलियन लौटी। इसके बाद, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 25 रन, दीप्ति शर्मा ने 25 रन, रिचा घोष ने 19 रन और पूजा वस्त्राकर ने 14 रन का योगदान किया।इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा मेगन शट्ट, अलाना किंग और अन्नाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट विकेट अपने नाम किए। वहीं एश्ले गार्डेनर को एक सफलता मिली।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने फोएबे लिचफील्ड के शानदार शतक की बदौलत 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लिचफील्ड ने 125 गेंदों पर 119 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रन की पारी खेली। आखिर में एश्ले गार्डेनर (30 रन), अन्नाबेल सदरलैंड (23 रन) और अलाना किंग (26 रन) ने उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं अमनजोत कौर को 2 कामयाबी मिली। जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Share:

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स एक हजार रुपये प्रति टन बढ़ाया

Wed Jan 3 , 2024
– डीजल और एटीएफ के निर्यात पर लागू अतिरिक्त शुल्क को किया शून्य नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने देश में उत्पादित कच्चे तेल (Crude oil produced in the country) पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफ़ॉल टैक्स) (Windfall tax) में एक हजार रुपये प्रति टन का इजाफा (increased Rs 1,000 per […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved