संत नगर। उपनगर में रामायण के रचनाकार महर्षि वाल्मीकि जयंती, लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व, इंदिरा गांधी का शहादत दिवस ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिला कांग्रेस द्वारा स्वर्गीय इंदिरा की पुण्यतिथि पर लीलाशाह आश्रम में रक्तदान भी किया गया। महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजना प्रियानी ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय इंदिरा जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।उधर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने की तथा विषेश रुप से यहां पर ग्रामिण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा, पूर्व पार्षद श्याम मीणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी पूर्व पार्षद अशोक मारण, उपस्थित हुए। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज़ मनवानी माधु चांदवानी घनश्याम लालवानी तेजा सिंह सोढ़ी मोहन चदनानी, महेश गुरबानी विनोद राय अनिल नायर प्रकाश विधानी राम लेखवानी जगदीश सांवले मनोहर विधानी कोलार आईं टी सेल के अध्यक्ष गगन सिंह भावना उदासी प्रिया सोनी सोनिया बैरागी किशोर साधवानी राजेश दामानी इन्द्र जनयानी विशणु मारण शम्मी गंगवानी रमेश जोशी मकसुद खा मनोज आहुजा सहित बङी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved