• img-fluid

    Women’s Asia Cup: भारत की लगातार तीसरी जीत, यूएई को 104 रन से हराया

  • October 05, 2022

    सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने एशिया कप (Women’s Asia Cup) के अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को यूएई ( UAE) को 104 रनों (beat 104 runs) से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

    भारतीय टीम ने दीप्ती शर्मा (64) और जेमिमाह रोड्रिगेज (नाबाद 75) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन ही बना सकी।


    179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरूआत खराब रही और केवल 5 रन पर वही टीम ने 3 विकेट खो दिये। इसके बाद कविशा एगोडेज और खुशी शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों ने विकेट बचाने के चक्कर में काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिससे टीम मैच में काफी पीछे हो गई। खुशी 50 गेंदों में 29 रन बनाकर हेमलता दयालन का शिकार बनीं, जबकि कविशा 54 गेंदों पर 30 और छाया मुगहल 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूएई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन बनाए।

    भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और दयालन हेमलता ने 1 विकेट लिया।

    इससे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और पांचवें ओवर तक केवल 19 रनों के कुल स्कोर पर रिचा घोष (00) सब्भिनेनी मेघना (10) और दयालन हेमलता (02) पवेलियन लौट चुकीं थी, लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए दीप्ती और जेमिमाह ने 129 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किलों से बाहर निकाल दिया। दीप्ती 64 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं जेमिमाह 75 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमाह के साथ किरन नवगिरे 10 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए।

    यूएई की तरफ से कप्तान छाया मुगहल, माहिका गौर, एशा रोहित और सुरक्षा कोटे ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Ind vs SA: अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को 49 रन से हराया, टीम इंडिया के नाम रही श्रृंखला

    Wed Oct 5 , 2022
    इंदौर। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Indore Holkar Stadium) में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच (third and last t20 match) में भारत (India) को 49 रनों (defeated by 49 runs) से हरा दिया है। हालांकि भारतीय टीम (Indian team) ने इस टी20 सीरीज को 2-1 अपने नाम किया। मेहमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved