• img-fluid

    महिला एशिया कप : भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप का खिताब

  • December 22, 2024

     

    कुआलालम्पुर (मलेशिया). भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप (Women’s Asia Cup) 2024 का खिताब जीत लिया है. रविवार (22 दिसंबर) को कुआलालम्पुर (Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 41 रनों से हराया. फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. बांग्लादेश की टीम 76 रन पर ही ढेर हो गई. पहली बार यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम ने खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

    त्रिशा ने बल्ले से मचाई धूम
    मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 117 रन बनाए. भारत की ओर से ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं मिथिला विनोद (17 रन), कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) और आयुषी शुक्ला (10 रन) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहीं. बांग्लादेश की तरफ से फरजाना इस्मिन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं निशिता अक्तेर निशि को दो और हबीबा इस्लाम को एक सफलता हाथ लगी.

    जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में महज 76 रनों पर पैक हो गई. विकेटकीपर जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं ओपनर फहोमिदा चोया ने 18 रन बनाए. इन दोनों के अलावा बाकी की बांग्लादेशी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सकीं. भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. स्पिन गेंदबाजों सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो सफलता हासिल हुईं. वीजे जोशिथा को भी एक विकेट हासिल हुआ.

    भारतीय टीम की प्लेइंग-11: गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया.

    बांग्लादेश की प्लेइंग-11: फहोमिदा चोया, मोसम्मात ईवा, सुमैया अख्थेर, जुएरिया फिरदौस (विकेटकीपर), सुमैया अक्तेर (कप्तान), सादिया अख्तर जन्नतुल मौआ, हबीबा इस्लाम, फरजाना इस्मिन, निशिता अक्तेर निशी, अनीसा अक्तेर सोबा.

     

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी की व्यस्तता के चलते इन्दौर में इन्वेस्टर्स समिट की तारीख बदली

    Sun Dec 22 , 2024
    अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24-25 फरवरी को… पहले राज्य सरकार ने 7 और 8 फरवरी की तारीख तय की थी प्रधानमंत्री के आने से कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी… 6 समिट के बाद बड़ी समिट इन्दौर में ही इन्दौर। अगले साल होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को होगी। पहले मध्यप्रदेश सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved