• img-fluid

    Women’s Asia Cup: फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, रविवार को होगा मुकाबला

  • July 27, 2024

    दांबुला (Dambulla)। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Fast bowler Renuka Singh) ने शुरुआती ओवरों में तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश (Bangladesh) की पारी को झकझोरा तो वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Opener Smriti Mandhana) ने ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर महिला टी20 एशिया कप (Women’s Asia Cup 2024) के सेमीफाइनल में भारत (India) को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई। भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर रोकने के बाद 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की। मंधाना ने 39 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 26 रन का योगदान दिया। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को 54 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।


    भारतीय (Indian) टीम के सामने रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka) की चुनौती होगी, जिसने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को तीन विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 140 रन बनाए लेकिन श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शेफाली ने मैदान के चारों ओर मन मुताबिक शॉट लगाए। टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। शेफाली को 21 रन के स्कोर पर राबिया खान ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया तो वहीं जहांआरा आलम की गेंद पर मंधाना के 35 रन के स्कोर पर कैच आउट होने के बाद गेंद नो बॉल करार दी गयी।

    इस वामहस्त बल्लेबाज ने कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाये जिसमें मारुफा अख्तर की गेंद पर खेला गया शॉट दिलकश था। उन्होंने जहांआरा के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का भी जड़ा। भारत की जीत पर लगभग उसी समय मुहर लग गयी थी जब गेंदबाजों ने बांग्लादेश को महज 80 रन पर रोक दिया था। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका को स्पिनर राधा यादव (14 रन पर तीन विकेट) का शानदार साथ मिला। रेणुका ने पारी की शुरुआत में लगातार चार ओवर डालते हुए 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोरा तो वहीं राधा ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया।

    बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंद में 32 जबकि शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रेणुका ने पहले ओवर में ही छक्का खाने के बाद दिलारा अख्तर (06) को चलता किया। दिलारा के एक और बड़ा शॉट खेला लेकिन यह डीप मिडविकेट पर खड़ी उमा छेत्री को पार करने के लिए काफी नहीं था। न्होंने अपने अगले दो ओवरों में इश्मा तंजीम (08) और मुर्शिदा खातून (04) को चलता किया जिससे पावरप्ले में बांग्लादेश की टीम तीन विकेट पर 25 रन ही बना सकी।

    कप्तान सुल्ताना ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की। भारतीय गेंदबाजों ने सातवें से 10वें ओवर के बीच सात रन खर्च किये और इस दौरान राधा ने रूमाना अहमद (01) को आउट कर शिकंजा और कस दिया। भारतीय स्पिनरों की सटीक लाइन लेंथ का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। डिफेंडिंग चैंपियन भारत का क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार दिखा। शेफाली ने पूजा वस्त्राकर की गेंद पर राबिया खान (01) का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

    दीप्ति की गेंद पर रितु मोनी (05) को विकेटकीपर रिचा घोष ने स्टंप किया। सुल्ताना को इसके बाद शोर्ना के रूप में अच्छा साथ मिला और दोनों ने 35 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। राधा ने दीप्ति के हाथों कैच कराकर सुल्ताना को पवेलियन की राह दिखायी। बांग्लादेश की कप्तान टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुई। उन्होंने 51 गेंद की पारी में दो चौके लगाए। शोर्ना ने भी 18 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके लगाए।

    Share:

    बिहार : बांका में देवघर जल लेकर जा रहे कांवरिया की हत्या, लूट का विरोध करने पर चाकू से किया वार

    Sat Jul 27 , 2024
    बांका (Banka) । बिहार (Bihar) के बांका जिले (Banka District) में एक कांवरिया (Kanwaria) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) निवासी 22 वर्षीय आशी, मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने 13 अन्य साथियों के साथ भागलपुर जिले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved