नई दिल्ली। पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद अब महिलाओं की बारी है. महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) सीजन अगले महीने से बांग्लादेश (Bangladesh) में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और पाकिस्तान समेत बाकी देशों की स्क्वॉड को घोषित कर दिया गया है.
दरअसल, यह एशिया कप 1 से 16 अक्टूबर तक बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मलेशियाई (India, Pakistan, Sri Lanka and Malaysian) देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं.
भारतीय टीम में मिली इन प्लेयर्स को जगह
एशिया कप के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स का अच्छा मिक्सअप है. मंधाना टीम की उपकप्तान रहेंगी. जबकि विकेटकीपर के तौर पर सिर्फ ऋचा घोष को ही टीम में जगह दी गई है.
एशिया कप के लिए महिला टीमें
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे.
रिजर्व प्लेयर: तानिया सपना, सिमरन दिल बहादुर.
पाकिस्तानी टीम:
बिस्माह मारूफ (कप्तान), आमीन अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, डायना बेग, कैनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहैल, सदफ शामस, सादिया इकबाल, सिबरा आमिन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन.
रिजर्व प्लेयर: नश्रा सुंधु, नतालिया परवेज, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर.
श्रीलंकाई टीम:
चमारी अटाबट्टू (कप्तान), हसिनि परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीषा दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यांगा, ओषधी रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथानंदा, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अछिनि कुलासूरिया और तारिका सेवांदी.
मलेशियाई टीम:
विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास इलिसा (उपकप्तान), सशा आजमी, ऐस्या इलीसा, आइना हमीजा हाशमी, एलसा हंटर, जमाहिदया इंटन, माहिराह इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुश्री महुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिलया नतास्या, नूर अरिन्ना नत्स्या, नूर दानिया स्यूहदा और नूर हयाति जकारिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved