• img-fluid

    गांवों में Corona से बचने का सलीका सिखाएंगी महिलाएं

    April 23, 2021

    • प्रदेश के 3 लाख महिलाओं समूहों को ट्रेनिंग देकर काम पर लगाया

    भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) अब शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फेल रहा है। गांवों में कोरोना की जांच एवं उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन सरकार ने गांवों में ग्रामीणों को कोरेाना (Corona) से बचने का सलीका सिखाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर काम पर लगाया है। ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से प्रदेश के 3 लाख समूहों की महिलाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण (Online Training) दिया गया है। ये महिलाएं ग्रामीणों को फिजिकल डिस्टेंश (Physical Distance), मास्क (Mask) लगाना के बारे में गा्रमीणों केा बताएंगी। साथ ही टीकाकरण में भी महिला समूहों मदद कर रहे हैं।

    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से प्रत्येक जिले के 2 तथा प्रत्येक विकासखंड से 2 मास्टर ट्रेनर (Master Trainer) (कुल 732) का ऑनलाइन प्रशिक्षण (Online Training) दिया गया है। समस्त स्व-सहायता समूह सदस्यों को उनके ग्राम स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक गाँव से एक सीआरपी (CRP) को ऑनलाईन प्रशिक्षित (Trained Online) किया गया है। जिन गाँव में सीआरपी (CRP) उपलब्ध नहीं है वहाँ ग्राम संगठन के पदाधिकारी अथवा सक्रिय स्व-सहायता समूह सदस्यों तथा समस्त सीएलएफ (CLF) के पदाधिकारी, ऑफिस वियरर्स (Office Wearers) तथा सीएलएफ (CLF) एवं वीओ (VO) के सामाजिक गतिविधि उप-समिति के समस्त सदस्यों को ऑनलाईन प्रशिक्षित (Online Training) किया गया है। इस प्रकार लगभग 1 लाख 40 हजार सदस्यों का प्रशिक्षण पहले चरण में दिया गया। द्वितीय चरण में प्रशिक्षित सीआरपी (CRP)/वीओ (VO) के पदाधिकारी/समूह की सक्रिय सदस्य अथवा सीएलएफ पदाधिकारी (CLF Officer) के माध्यम से ग्राम के समस्त स्व-सहायता समूह सदस्यों को छोटे-छोटे समूहों में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करते हुए भौतिक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण पर जागरूकता, कोविड-19 उचित व्यवहार, उपयुक्त स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा वर्धन, भारत सरकार की स्वास्थ्य बीमा एवं स्वास्थ्य वित्त पोषित योजनाएँ, संक्रमण संचार एवं इसकी रोकथाम और रोग-प्रतिरक्षा बढ़ाने के उपाय आदि विषय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    ग्रामीणों को बताएंगी पांच सूत्र
    घर से बाहर निकलते समय और काम पर जाने के दौरान अपने मुँह और नाक को मास्क, दुपट्टे या साफ कपड़े से ढक कर रखें। एक मीटर की दूरी बनाये रखें, गले न लगाये और न ही हाथ मिलाएं। कम से कम 20 सेकण्ड के लिए अपने हाथ बार-बार धोएं। सार्वजनिक स्थान पर थूके नहीं। अपनी आंख, नाक एवं मुँह को न छुएं। गर्म पानी पीएँ। पौष्टिक खाना खाएँ। अपने भोजन में अदरक, हल्दी, तुलसी, जीरा, दालचीनी शामिल करें। यदि बुखार, सूखी खाँसी और साँस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाते है तो चिकित्सा सहायता लें।

    टीकाकरण में करेंगी सहयोग
    महिला समूह टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करेंगी। उन्हें बताएंगी कि कोविड-19 का टीका सुरक्षित है, यह हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरा है। कोविड-19 का टीका 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए। पंजीकरण फोन पर, टीकाकरण केन्द्र पर स्वयं जाकर कराया जा सकता है। पात्रता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज – फोटो आईडी (आधारकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर कार्ड, पेनकार्ड, मनरेगा जॉव कार्ड आदि। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क टीकाकरण के लिये दिन एवं स्थान स्वयं चुन सकते हैं।

     

    Share:

    Corona संकट के बीच डॉक्टर के पास पहुंचीं Kareena Kapoor, फैंस की बढ़ी टेंशन

    Fri Apr 23 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिन उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद लोगों को लगा कि वो अपने फार्महाउस पर हैं, लेकिन वो मुंबई में हीं है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे डॉक्टर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved