• img-fluid

    घर पर ही महिलाओं को करना पड़ेगी पूजा, पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव कोरोना की कैद में

  • August 21, 2020

    उज्जैन। हर वर्ष हरतालिका तीज की रात में शहर की सडक़ों पर महिलाओं और नारी शक्ति की चहल-पहल रहती थी तथा पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर महिलाओं की दर्शनों की लाईन लग जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
    कोरोना के कारण धारा 144 लगी हुई है और इस प्रसिद्ध मंदिर को भी नहीं खोला जाएगा तथा महिलाओं को दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। इसलिए आज रात में हरतालिका तीज का पूजन महिलाओं को घर में ही करना होगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हरतालिका तीज पर घर-घर में महिलाएँ इक_ा होकर रातभर भजन गाकर व्रत रखती थीं तथा कोरोना के कारण इस बार घरों के आयोजन भी नहीं होंगे। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तथा अच्छे वर की कामना तथा सौभाग्यवती रहने के लिए महिलाएँ निर्जला व्रत धारण करती हैं। कोरोना के कारण आज कहीं भी सामूहिक पूजा नहीं रखी गई। पटनी बाजार स्थित मंदिर की मुख्य गली पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं तथा यहाँ आने से रोकने के लिए पुलिस भी खड़ी कर दी गई है। हर वर्ष शहर के विभिन्न हिस्सों में शिव मंदिरों पर सामूहिक पूजन के दौर चलते थे लेकिन इस बार ऐसा कहीं नहीं हो रहा है और महिलाएँ आज अपने घरों पर ही शिव पार्वती का पूजन कर रही हैं।

    Share:

    24 घंटे के भीतर आए कोरोना की रिपोर्ट

    Fri Aug 21 , 2020
    कुछ जिलों में हो रही है लेटलतीफी पर ध्यान दें अफसर भोपाल। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोरेाना की रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर आ रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। जिम्मेदार अफसरों से कहा है कि जांच रिपोर्ट हर हाल में 24 घंटे के भीतर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved