भोपाल। केंद्र सरकार (Central government) की नमो ड्रोन दीदी योजना (namo drone didi scheme) के तहत सोमवार को देशभर में 10 जगह से 1092 दीदियां ड्रोन उड़ाएंगी। इस कार्यक्रम से दीदियां महिला सशक्तिकरण का संदेश (message of women empowerment) देंगी। इसके तहत ही भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च सेंटर फंडा (Indian Institute of Pulses Research Center Funda, Bhopal) में कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां पर 102 ड्रोन दीदियां ड्रोन उड़ाएंगी। इसमें 89 मध्य प्रदेश के अलावा बाकी महाराष्ट्र की दीदियां शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे और उनसे संवाद करेंगे। सरकार ने कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को ड्रोन की मदद से आधुनिक खेती में काम करने का प्रशिक्षण दिया है। ड्रोन दीदी योजना का लक्ष्य 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए ड्रोन प्रदान करके सशक्त बनाना है।
ड्रोन एयरोनॉटिक्स के उभरते क्षेत्र में अवसर पैदा करता है, ग्रामीण महिलाओं के लिए ड्रोन पायलट, मैकेनिक और स्पेयर-पार्ट डीलर के रूप में अवसर सामने आएंगे। ड्रोन प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और कृषि में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देकर, यह योजना ग्रामीण भारत में समृद्धि और विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है। ड्रोन दीदी पहल कृषि पद्धतियों को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण महिलाओं के उत्थान की पहल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved