इन्दौर। पुराने एयरपोर्ट के सामने की कालोनियों के रास्तों पर दीवार बनाने की खबर के चलते कई कालोनियों के लोग एयरपोर्ट पर चक्काजाम करने जा पहुंचे। यहां निगम सडक़ चौड़ीकरण दीवार बनाने जा रहा है, जिससे कालोनियों का रास्ता बंद हो जाएगा। लोगों में विरोध था कि जो नया रास्ता सुझाया जा रहा है वह बहुत लंबा पड़ेगा।
चक्काजाम की खबर मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। इसी बीच पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और कहा कि सडक़ के चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण के नाम पर हमारे घरों के सामने दीवार बनाने को कहा जा रहा है। अगर दीवार बन गई तो कालोनियों में जाने के रास्ते ही बंद हो जाएंगे। यहां कई कालोनियों हैं, जहां के हजारों लोग यहां से निकलकर सीधे एयरपोर्ट रोड पर आकर अपने गंतव्य को जाते हैं।
रहवासियों का कहना था कि अगर रास्ता बंद हो गया तो हमको पीछे से बांगड़दा होकर आना पड़ेगा जो लंबा तो पड़ेगा ही वहीं महिलाओं को आने-जाने में भी परेशानी होगी। महिलाएं चक्काजाम करने की मांग पर अड़ी रही। बाद में गुप्ता ने फोन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई दीवार नहीं बनाई जा रही है, बल्कि सडक़ चौड़ीकरण के चलते यहां रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी, जिससे किनारों से सडक़ नहीं धंसे। हालांकि आज इस मामले में महापौर, पूर्व विधायक गुप्ता, नगर निगम के अधिकारियों के साथ रहवासियों की बैठक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved