कीव । यूरोपीय देश बेलारूस में सत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी मिंस्क में राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के इस्तीफे की मांग को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें बीते छह सप्ताह से जारी प्रदर्शनों का चेहरा बनी बुजुर्ग महिला भी शामिल है ।
अब तक प्रदर्शन में 3,000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है । बेलारूस में 9 अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो लगातार जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि एलेक्जेंडर 80 प्रतिशत मत हासिल कर सातवीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं, जबकि विरोधियों और कुछ चुनाव कार्यकर्ताओं का कहना है कि नतीजों में गड़बड़ी की गई है।
मानवाधिकार समूह वियासना ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान 320 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में ली गईं महिलाओं में 73 वर्षीय पूर्व भू-विज्ञानी नीना बहिंस्काया भी शामिल हैं, जो प्रदर्शनों का लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved