img-fluid

पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, काबुल में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

September 07, 2021

काबुल। पाकिस्तान (Pakistan) को पंजशीर (Panjshir) में तालिबान (Taliban) की मदद करना भारी पड़ गया है। नॉदर्न अलायंस (Northern Alliance) के लड़ाकों के खिलाफ पाकिस्तानी वायु सेना (Pakistani Air Force) द्वारा बीते दिनों किए गए हमलों के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में उसका खुलकर विरोध होने लगा है। सोमवार रात काबुल (Kabul) में इसकी बानगी भी देखने को मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानी महिलाएं आईएसआई चीफ और पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर आईं। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आईएसआई चीफ फैज हमीद के वापस जाने की मांग की।

कई हिस्सों में पहले से हो रहा विरोध 
अफगानिस्तान के कई हिस्सों में पाकिस्तान का विरोध पहले से ही हो रहा है, लेकिन यह पहला मौका है जब काबुल में इस तरह का प्रदर्शन देखा गया। यहां महिलाएं रात में सड़क पर उतरीं और पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। पिछले दिनों ईरान ने भी पाकिस्तानी वायु सेना के हमलों का विरोध किया था और अफगानिस्तान में बाहरी देश के दखल पर आपत्ति जताई थी।


अघोषित दौरे पर पहुंचे हैं आईएसआई चीफ
सत्ता पर तालिबान के काबिज होते ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी चीफ फैज हमीद अचानक से अफगानिस्तान के अघोषित दौरे पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर उनकी बैठक हक्कानी नेटवर्क और तालिबानी नेताओं के साथ होने वाली है। अफगान नागरिक इसी से खफा हैं और पाकिस्तान के हस्तक्षेप पर आपत्ति जता रहे हैं।

तालिबान का साथ देने के लग रहे हैं आरोप 
पाकिस्तान पर पहले से ही तालिबान का साथ देने के आरोप लग रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स यहां तक कि कई अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने भी तालिबान के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का दावा किया है। हालांकि, पाकिस्तान इस आरोप को खारिज करता रहा है।

Share:

थप्पड़ गर्ल के बाद अब आया चप्पल गर्ल का वीडियो, सरेआम की मनचले की पिटाई, लोग कर रहे तारीफ

Tue Sep 7 , 2021
रायबरेली। लखनऊ (Lucknow) की थप्पड़ गर्ल (slap girl) प्रियदर्शिनी के बाद अब सोशल मीडिया (social media) पर एक और लड़की (Girl) का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसे यूजर्स ‘चप्पल गर्ल’ (‘Slippers Girl’) का नाम दे रहे हैं। हालांकि प्रियदर्शिनी की तरह इस बार इस घटना की निंदा नहीं की जा रही, बल्कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved