सागर। मध्य प्रदेश में ‘पत्थर से शराबबंदी’ में नया ट्विस्ट आ गया है। सागर में महिलाओं के शराब दुकान पर पत्थर फेंकने पर उमा भारती ने शांतिपूर्वक आंदोलन करने की सीख दी है। उमा ने पत्थर मारने को अब अपराध बताया है। इस पर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर कहा कि अभी थोड़ी देर पहले मुझे देवरी, जिला सागर में एक शराब की दुकान पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारे जाने का समाचार मिला। देवरी में इस शराब की दुकान पर महिलाएं एवं नागरिक कई वर्षों से दुकान को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। महिलाओं एवं सभी नागरिकों द्वारा आपत्ति करने पर भी दुकान हटाई नहीं गई। पूर्व सीएम ने कहा कि भोपाल की 8 मार्च 2022 की बरखेड़ा पठानी आजाद नगर की घटना में मुझे एफआईआर का सामना करना पड़ता, जिसके लिए मैं तैयार थी। किंतु शराब की दुकान के मालिक ने मेरे प्रति अत्याधिक सम्मान के कारण एफआईआर नहीं करवाई।
उमा भारती ने कहा कि पत्थर आखिरी विकल्प है, किंतु फिर भी वह अपराध है, जैसे 6 दिसंबर की अयोध्या की घटना थी। हम सब पर केस चले थे। हमने इसका सामना किया था। उमा भारती ने कहा कि पत्थर मारने के कारण महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर उन्हें कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ेगा। आप लोग शांतिपूर्वक आंदोलन करिए, आपके लिए मेरी जान हाजिर है। वहीं, इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उमा भारती के इस ट्वीट की सनसनीखेज व देश-प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला देने वाली बाते हैं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में 6 दिसम्बर की अयोध्या की घटना को अपराध बताया और यह भी माना कि इस अपराध के कारण उन पर केस चला था। लेकिन भाजपा तो उसे गौरव बताती है…? फिर उमा जी अपराध…? सलूजा ने कहा कि उमा जी का मानना है कि उन्होंने शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर अपराध किया था लेकिन शराब की दुकान के मालिक के उनके प्रति अत्यधिक सम्मान के कारण FIR नही करवायी। तो क्या इसमें शिवराज सरकार ने उनका कोई सम्मान नही किया…? खुद पत्थर और महिलाओं से शांति की अपील…?
बता दें इससे एक दिन पहले शुक्रवार को उमा भारती ने लिखा था कि मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं व बेटियों के साथ हूं। शराबखोरी के शिकार हो रहे बेटों के लिए भी चिंति हूं। उनकी इज्जत व जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं, इस पर शर्मिंदा भी हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की छत्तीसगढ़ व दिल्ली राज्य इकाइयां शराब नीति के विरोध में उतर आए हैं। उमा भारती ने कहा था कि शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू हो गई है। इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है। इसका विरोध किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved