img-fluid

सड़कों पर महिला शिक्षकों ने मांगी भीख, जाने क्या है कारण?

March 08, 2022

भोपाल। राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं दंडवत करते हुए आई। विश्वभर में आज महिला दिवस (Women’s Day) की धूम है। मध्य प्रदेश में भी इस मौके पर बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रमों (government programs) के आयोजन हो रहे हैं। इधर राजधानी भोपाल में सैंकड़ों की संख्या में चयनित महिला शिक्षकों (selected female teachers) ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर करीब 100 से अधिक चयनित महिला चयनित शिक्षक भोपाल में प्रदर्शन कर रही हैं।


महिलाओं ने अपने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि स्कूल शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने दिसंबर 2021 में आश्वासन दिया था कि जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी, लेकिन अब साल बदल गया और मार्च का महिना आ गया। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रही इन महिलाओं ने जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पुरुष शिक्षकों ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उनका कहना था कि प्रतीक्षा सूची (waiting list) को जल्द से जल्द क्लीयर किया जाए और रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां दी जाएं। उनका कहना है कि नियुक्ति के अभाव में उनका परिवार आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है। चयनित होने के बावजूद सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे रही है। प्रदेश में करीब साढ़े 12 हजार शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आधे शिक्षकों को ज्वाइनिंग दे दी गई है, लेकिन प्राविधिक शिक्षक अब भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

Share:

MP: कार की टक्कर से फूटी बाइक की पेट्रोल टँकी, हादसे में दो की मौत

Tue Mar 8 , 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur in Madhya Pradesh) में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। कार और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत (straight hit) हो गई। इसके बाद बाइक का पेट्रोल टैंक फूट गया और उसमें आग लग गई। कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved