img-fluid

women respect scheme; कई महिलाओं के खातों से निकल गए पैसे, AAP पर मनोज तिवारी का बड़ा आरोप

December 30, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली चुनाव (delhi elections)की गहमागहमी के बीच सत्तारूढ़ AAP (Ruling AAP)की प्रस्तावित महिला सम्मान योजना(women respect scheme) में रजिस्ट्रेशन के नाम पर कथित(In the name of registration, the alleged) रूप से महिलाओं के निजी विवरण जुटाने जाने के आरोपों के बाद पूरे प्रकरण की जांच आदेश के बीच नित नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक और बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि महिला सम्मान योजना के लिए जो फॉर्म साइन कराए जा रहे हैं विभाग से उसकी अधिसूचना तक नहीं जारी हुई है। यहां तक कि फार्म साइन कराने के दौरान कई लोगों के बैंक खातों से पैसे निकल गए हैं।


महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जबलपुर पहुंचे मनोज तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा- दिल्ली में 10 साल रहने के बाद भी उन लोगों (AAP) ने कोई महिला सम्मान नहीं दिया। साल भर पहले भी कहा था कि महिला सम्मान देंगे लेकिन वह भी नहीं दिया। अब जो इस योजना के नाम पर फार्म साइन करा रहे हैं, उसका तो विभाग से अधिसूचना भी नहीं जारी कराए हैं।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि विभाग से अधिसूचना जारी नहीं हुई हो और फार्म साइन कराए जा रहे हैं। पैसे लिए जा रहे हैं। कई लोगों के अकाउंट से पैसे निकल गए हैं। इसी की जांच करने का आदेश दिया गया है। सनद रहे हाल ही में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने ऐसे ही आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कई लोगों को अपना पैसा गंवाना पड़ा है क्योंकि उन्होंने बैंक खातों की निजी जानकारी साझा कर दी थी।

इस बीच पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस विवाद की जांच के लिए 15 टीमें गठित की हैं। ये टीमें योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी जुटाने वाले वाले शिविरों की पहचान करेंगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह कदम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जांच के आदेश देने के बाद किया गया है। यह जांच उन लोंगो के खिलाफ है जो दिल्ली में सत्तारूढ़ आप की प्रस्तावित योजना में नामांकन के नाम पर कथित रूप से महिलाओं के निजी विवरण एकत्र कर रहे थे।

Share:

Bihar: BPSC छात्रों के प्रदर्शन में जमकर बवाल, तेजस्वी ने PK पर लगाए साजिश के आरोप

Mon Dec 30 , 2024
पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Capital Patna) में BPSC छात्रों के प्रदर्शन (Ruckus Students’ Semonstration) में जमकर बवाल हुआ। पुलिस की लाठीचार्ज (Police lathicharge) में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। अब आज यानी सोमवार को छात्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved