img-fluid

अतीक अहमद से छुड़ाई भूमि पर बनेगा महिला संप्रेक्षण गृह, माफिया ने राजमिस्‍त्री के नाम पर ली थी ये 50 करोड़ की जमीन

July 21, 2024

प्रयागराज (Prayagraj) । प्रयागराज में एयरपोर्ट के पास कटहुला गौसनगर (Kathula Gausnagar) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन (land) पर महिला संप्रेक्षण गृह (women protection home) बनाया जाएगा। इसका निर्माण मथुरा में संचालित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय की तर्ज पर होगा। महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को इसका निर्माण कराने के निर्देश दिए।


कैंट थाने में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 2020 में दर्ज गैंगस्टर के मामले की विवेचना के दौरान विवेचक को पता चला था कि माफिया अतीक ने 2015 में अनुसूचित जाति के गरीब राजमिस्त्री हुबलाल के नाम से कटहुला गौसपुर में एयरपोर्ट के पास 2.34 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इसकी सरकारी कीमत लगभग 12.42 करोड़ और बाजार कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। हुबलाल ने खुद पुलिस के सामने स्वीकार किया माफिया के खौफ की वजह से वह जमीन अपने नाम खरीदने का विरोध नहीं कर सका। पुलिस ने पहले इस जमीन को खाली करवाया था। तीन दिन पूर्व यह जमीन विधिवत शासन के नाम पर दर्ज कर दी गई।

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पीडीए के अफसरों को यहां पर संप्रेक्षण गृह बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडीए ने पूर्व में भी माफिया से मुक्त जमीन पर आवास बनाए हैं। अब ऐसा संप्रेक्षण गृह बनाएं जहां घर से अलग हुई असहाय महिलाएं या बच्चियों और बुजुर्गों को रखा जा सके। यहां पर सारी सुविधाएं वैसी ही होनी चाहिए, जैसी मथुरा के कृष्णा कुटीर महिला आश्रम में है।

बता दें कि लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर पीडीए ने गरीबों के लिए आवास बनाए हैं। इसका शिलान्यास सीएम ने किया था। आवास तैयार होने के बाद उसका उद्घाटन कर आवंटियों को आवास की चाभी भी सीएम ने ही सौंपी थी।

Share:

विकास का मॉडल चीन से सीखें भारत, गरीबी दूर कर रोजगार पैदा करें: नितिन गडकरी

Sun Jul 21 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari)ने शनिवार को कहा कि भारत को विकास(development to india) को बढ़ावा देने के लिए लचीली आर्थिक नीतियों(flexible economic policies) और एक सामाजिक-आर्थिक मॉडल (A socio-economic model)की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मॉडल ऐसा हो जो रोजगार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved