img-fluid

महिलाओं में सबसे ज्‍यादा होती है कमर दर्द की समस्‍या, जानिए इसकी वजह?

  • February 26, 2025

    नई दिल्‍ली । महिलाओं (women) को अक्सर कमर दर्द (back Pain) की समस्या परेशान करती है। वृद्धावस्था ही नहीं कम उम्र में भी महिलाएं कमर दर्द से परेशान रह रही हैं। जिसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि आपके कमर दर्द के लिए कौन सी वजह जिम्मेदार है। आगे जानें महिलाओं के पुरुषों के तुलना में कमर दर्द के ज्यादा होने के कारण।

    लाइफस्टाइल होती है जिम्मेदारी
    कम उम्र से ही अगर महिलाओं में कमर दर्द की समस्या परेशान कर रही है तो इसके लिए आजकल की लाइफस्टाइल जिम्मेदार होती है। लगातार बैठने या फिर ज्यादा लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से पीठ में दर्द, अकड़न होने लगती है। दरअसल, जब कमर लगातार एक ही स्थिति में लंबे समय तक बनी रहती है तो इससे मांसतपेशियों में जकड़न होने लगती है। ऐसे में जब आप हिलती-डुलती हैं तो कमर में दर्द होता है। कमर दर्द की इस समस्या से राहत पाने के लिए मात्र स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी मदद कर सकती है।


    गलत खानपान
    महिलाओं के गलत खानपान और सही पोषक तत्वों की कमी भी कमर दर्द के लिए जिम्मेदार होती है। हड़्डियों के पोषण के लिए कैल्शियम और फास्फोरस जरूरी होता है। साथ ही विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा भी जरूरी होती है। इन सबकी कमी की वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। और कई बार अचानक से लगी चोट की वजह से कमर में दर्द होने लगता है।

    प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम
    बहुत सारी महिलाओं को कम उम्र से ही पीएमएस की समस्या परेशान करने लगती है। जिसे प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम कहते हैं। इसमे पीरियड्स शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही कमर के आसपास के हिस्से में दर्द होना शुरू हो जाता है।

    मेनोपॉज
    40-45 साल की उम्र के बाद अगर महिलाओं में कमर दर्द की शिकायत शुरू होने लगती है। तो ये समस्या मनोपॉज की वजह से होती है। जिसकी वजह से एस्ट्रोजन लेवल कम हो जाता है। और महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती है और कमर दर्द की समस्या बढ़ जाती है।

    -ऑस्टियो ऑर्थराइटिस की समस्या की वजह से भी महिलाओं में कमर दर्द की दिक्कत होने लगती है। इसमे जोड़ों में दर्द होता है। जांघ, पीठ और हिप्स में दर्द की समस्या बढ़ने लगती है।

    -इसके अलावा कमर दर्द के लिए प्रेग्नेंसी भी जिम्मेदार होती है। जिसमे 5-6 महीना लगते ही कमर में दर्द की दिक्कत बढ़ने लगती है।

    Share:

    अगर चाहिए अच्छी सेहत और खूबसूरत त्वचा, तो महिलाएं सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्‍ली। अच्छी सेहत और खूबसूरत त्वचा (good health and beautiful skin) का सपना महिला हो या पुरुष (female or male) हर किसी का होता है। जिसके लिए वो कई तरह के जतन करने से भी परहेज नहीं करते हैं। बावजूद इसके कई बार उनकी समस्या जस की तस बनी रहती है। ऐसे में अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved