• img-fluid

    उज्जैन में शराब दुकान बंद कराने सड़कों पर उतरी महिलाओं ने किया पथराव किया

  • May 04, 2023

    उज्जैन। शहर में शराब की दुकानों (wine shop) को बंद करने का विरोध एक बार फिर गर्माने लगा है। यहां शहर की महिलाओं ने महामृत्युंजय द्वार के समीप शराब की दुकान (wine shop) खोलने के दौरान बीते दिनों तोड़फोड़ और हंगामा किया था। इसके बाद दुकान को थोड़ी दूर पर स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दुकान का स्थान ही बदल दिया गया। शराब ठेकेदार अजय तिवारी के मुताबिक व्यवसायिक क्षेत्र में जब दुकान खोली गई तो यहां भी लोगों का विरोध जारी है। कुछ महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचकर पत्थर फेंके। इस दौरान हाथापाई की नौबत तक आ गई। पत्थरबाजी की घटना में शराब ठेकेदार के कर्मचारी को चोट भी आई।


    तीन बार बदल चुकी हैं दुकान की जगह

    उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार के समीप स्थित शराब की दुकान का स्थान 3 बार बदला जा चुका है। ज्ञात हो कि पत्थर फेंकने की इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस इलाके में रहने वाली एक महिला का कहना है – पहले यह दुकान महेश विहार में खोली जा रही थी, वहां लोगों का विरोध हुआ तो दुकान का स्थान बदल दिया गया। अब उनके घर के समीप

    उमा भारती ने शराब को लेकर खोला था मोर्चा

    प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद की शराब दुकान पर प्रदेश की पूर्व मुख्मंत्री उमा भारती ने 7 जून को पत्थर फेंककर विरोध प्रदर्शन और हंगाम किया था। इस दौरान वह दुकान के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गईं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या सारे अहाते भरे हुए हैं और लोग पी रहे हैं। जिस पर लोगों ने हां में जवाब दिया। उन्होंने बीजेपी सत्ता और संगठन पर भी निशाना साधा है।  जिसके बाद उमा का यह पत्थरकांड प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन देखने को मिल जाता है।

    शराब की दुकान खोलने की कवायद की जा रही है। इससे लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। इसी को लेकर विरोध जारी है। हालांकि घटना के बाद जिला विकास प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद दुकान के स्थान को बदल दिया गया।

     

    Share:

    रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन पर फिर किया हमला, 21 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने कही ये बात

    Thu May 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 14 महीनों से भीषण युद्ध चल रहा है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर बढ़त हासिल करने के लिए हमलों (Attack ) को अंजाम दे रही हैं. इसी बीच रूसी सेना ने बुधवार (3 मई) को यूक्रेन के साउथ खेरसॉन (southern Kherson ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved