उज्जैन। कल भोपाल स्थित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुँची और कब्जा करने का आरोप लगाया। इसके बाद भोपाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया जहाँ उन्होंने कहा कि उज्जैन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
भैरवगढ़ के समीप ग्राम सिलोदा रावल निवासी हेमलता जाट व उसकी बेटी भावना जाट गत दिवस भोपाल के चार इमली इलाके में संदिग्ध हालातों में घूम रही थीं तथा आत्मदाह करने की बातें कर रही थीं। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और तत्काल महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले के करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। दोनों ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए हैं।
उनके पति की मौत हो चुकी है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और आए दिन उनके घर आकर हंगामा करते हैं। महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से रवाना कर दिया गया। इधर भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि पारिवारिक विवाद में महिलाएं आरोप लगा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved