महिदपुर। गतवर्षानुसार इस वर्ष भी गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने उत्साह से फाग उत्सव मनाकर कृष्ण कन्हैयालाल के साथ गुलाल उडाकर फुलो से होली खेलकर फाग की संगीतमय पिचकारियां छोड़ी। कान्हा के संग गुलाल उडाया, हनुमान जी की साक्षी मे गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओ ने गाये फाग गीत, फूलों से होली खेली गई। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज हनुमान मंदिर पर फाग उत्सव के साक्षी हनुमान भी रहे। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें आस्था व्यास द्वारा बनाई गई। रांगोली को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय प्रिया जोशी एवं तृतीय खुश्बू पंचोली रही। साथ ही बच्चों की पारंपरिक वेशभूषा भी आयोजित की गई जिसमें कृष्ण, हनुमान, राधा, शिव इत्यादि स्वरूप में बच्चे शामिल होकर तनुश जोशी प्रथम रहे। अन्य बच्चों को सात्वंना पुरस्कार भी दिये गये। उक्त जानकारी समाज की अध्यक्ष मुक्तिका शर्मा द्वारा दी गई ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved