img-fluid

गडचिरोली जिले में महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

June 24, 2021
गडचिरोली। पुलिस के बढ़तेे खौप से अब धीरे-धीरे नक्सलियों (Naxalites) की कमर टूटती जा रही है। यही वजह है कि गत दिवस गडचिरोली पुलिस के सामने शशिकला आसाराम आंचला (Shashikala Asaram Anchala) उर्फ गुणी ने आत्मसमर्पण किया है। उस पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शशिकला पर 20 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। 

इस संबंध में गडचिरोली के एसपी अंकित गोयल का कहना है कि गडचिरोली जिले की धानोरा तहसील के तहत आने वाले पोमके ग्यारहपत्ती गांव की शशिकला साल 2006 में नक्सल मूवमेंट में शामिल हुई। नक्सलियों के टिपागढ़ दलम की सदस्या के पद पर भर्ती हुई शशिकला फिलहाल टिपागढ़ दलम की एसीएम के पद पर कार्यरत थी। शशिकला पर 20 गंभीर मामले दर्ज थे।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास योजना के तहत साल 2019 से लेकर 2021 तक 39 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। गोयल ने कहा कि जो भी नक्सल के रास्ते को छोड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है। उन्हें वापस से सामान्य जीवन जीने के लिए आवश्यक बिजली, पानी और नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। गोयल ने चेतावनी देते हुए बताया कि जो भी विकास के रास्ते में बाधा बनेगा उसे उसका परिणाम भुगतना होगा। 

 

Share:

WTC Final: भारत को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला विजेता

Thu Jun 24 , 2021
  नई दिल्ली ।  पहले आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को विजेता मिल गया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) डब्ल्यूटीसी (WTC) का पहला विजेता बन गया है. टीम इंडिया (Team India) को फिर नाकामी हाथ लगी. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को मैच के आखिरी और छठे दिन आठ विकेट से हरा दिया. टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved