इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सिंध (Pakistan Sindh Assembly) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई. सिंध की विधानसभा ( Sindh Assembly) में जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी (Tehreek-e-Insaf Party) के नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले. माहौल इतना भयावह हो गया कि महिला नेताओं (Female members ) को वहां से भागना पड़ा. अब सिंध की विधानसभा में हुए इस बवाल का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल ( viral) हो रहा है.
Hello @sharmilafaruqi ❤️
Ihope are u safe… pic.twitter.com/1tS40YVbi6— Raza Dharejo PPP (Official) (@RazaDharijo) March 2, 2021
दरअसल, सिंध विधानसभा में बीते दिन सीनेट चुनावों को लेकर मतदान होना था. इसी बीच इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन सदस्यों ने ऐलान किया कि वो अपनी मर्जी से ही मतदान करेंगे. यानी उन्होंने पार्टी के निर्देश से अलग जाकर वोट डालने की बात कही. इसी बात पर पार्टी के बाकी सदस्य खफा हो गए और विधानसभा के अंदर ही बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत लात-घूंसे चलने तक पर आ गई. इसी हलचल का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां पर सदन में मची हलचल के बीच पाकिस्तान की महिला विधायक भी भागती हुई नज़र आ रही हैं. पीपीपी की नेता शर्मिला फारुकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/MurtazaViews/status/1366675652838125570
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के सीनेट चुनावों में भले ही इमरान खान की पार्टी को अधिक सीटें मिली हों, लेकिन इमरान खान की सरकार में कैबिनेट मंत्री अब्दुल हफीज़ शेख अपनी सीट गंवा बैठे हैं. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने हराया है, जिसके बाद पाकिस्तान में विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के इन्हीं हमलों का सामना करने के लिए अब इमरान खान को नेशनल असेंबली में विश्वास मत का सामना करना पड़ सकता है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान का विपक्ष जिस तरह से एकजुट हुआ है, ये इमरान सरकार की चिंता बढ़ा सकता है.
سندھ اسیمبلی- تماشائے اہل کرم دیکھتے ہیں-#SindhAssembly pic.twitter.com/UpyT6weoTR
— Ashfak Azar (@AzarAshfak) March 2, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved