पुणे। पुणे जिला कोर्ट (Pune District Court) के रजिस्ट्रार ने कथित तौर पर महिला वकीलों (women lawyers) के लिए एक ऐसा नोटिस लगाया गया, जिसे लेकर विवाद हो गया। अरअसल, पुणे जिला अदालत रजिस्ट्रार (Pune District Court Registrar) द्वारा कथित तौर पर जारी नोटिस (Notice) के मुताबिक, महिला वकीलों को अदालत में बालों को नहीं संवारने के लिए कहा गया, क्योंकि इससे न्यायालय की कार्यवाही बाधित होती है और काम करने में परेशानी होती है, हालांकि, पुणे बार एसोसिएशन ने इस तरह के नोटिस नहीं मिलने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को जारी नोटिस पर कथित रूप से रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये नोटिस की तस्वीरों के मुताबिक, ‘ऐसा कई बार देखा गया है कि महिला वकील अपने बालों को अदालत कक्ष में ठीक करती हैं, जो अदालत के कामकाज को बाधित करता है। इसलिए महिला अधिवक्ताओं को इस तरह का कार्य करने से बचने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved