img-fluid

दिल्ली में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

March 04, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. आतिशी ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत यह सम्मान राशि दी जाएगी.

आतिशी मार्लेना ने यह ऐलान करते हुए कहा, ‘रामराज्य का अगला सिद्धांत महिला सुरक्षा है. एक महिला होने के नाते मुझे गर्व है कि महिलाओं की जरूरतों को सबसे आगे रखा है. बिजली-पानी का बिल, मोहल्ला क्लिनिक हो, या बुजुर्ग माताओं को तीर्थ पर भेजना हो… 2014 और 2024 तुलना में महिलाओं को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश की है.’ उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9 लाख से ज्यादा लड़कियां पढ़ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों के पढ़ने वाली 933 लड़कियों ने NEET और 123 लड़कियों ने JEE की परीक्षा पास की है.’


रामचरित मानस की चौपाई से की हेल्थ बजट की शुरुआत
आतिशी मार्लेना ने हेल्थ बजट की भी शुरुआत रामचरितमानस की चौपाई के साथ की. उन्होंने सालाना बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा. इसमें से 6,215 करोड़ रुपये अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं बनाए रखने के लिए रखे गए हैं. वहीं मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए 212 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

दिल्ली की वित्त मंत्री ने कहा, ‘इस वित्तीय वर्ष के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 658 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. नए अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा अस्पतालों के रीमॉडलिंग के माध्यम से विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये, जबकि दिल्ली आरोग्य कोष के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है.

सत्येंद्र जैन की हनुमानजी से की तुलना
आप नेता ने अपने भाषण के दौरान जेल में बंद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की हेल्थ सेवाओं का जिक्र बिना सत्येंद्र जैन के नाम के अधूरा है. जिस तरह आपदा के समय रामभक्त हनुमान संजीवनी का पर्वत ही उठा ले आए थे. उसी तरह जैनजी ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को पुनर्जीवित किया है… आज मैं सत्येंद्र जैन जी का तह ए दिल से धन्यवाद करती हूं.’

Share:

दो बस टर्मिनल के निर्माण से ही प्राधिकरण को 41 करोड़ से ज्यादा का पड़ा अतिरिक्त फटका

Mon Mar 4 , 2024
कुमेर्डी प्रोजेक्ट तो १०० करोड़ पार पहुंच ही गया, वहीं नायता मुंडला के लिए भी बोर्ड से २२.७४ करोड़ अतिरिक्त करवाना पड़े मंजूर इंदौर। प्राधिकरण द्वारा दो अत्याधुनिक आईएसबीटी, यानी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्मित करवाए गए हैं, मगर समय बढऩे के साथ 18 फीसदी जीएसटी की राशि का भार पडऩे से इन दोनों बस टर्मिनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved