img-fluid

महिलाओं को यह तय करने का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती हैं : प्रियंका गांधी

February 09, 2022


नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को हिजाब के पक्ष में प्रदर्शन कर रही लड़कियों के समर्थन में कहा कि यह महिलाओं का अधिकार है (Women have the Right) कि वे तय करें (To decide) कि वे क्या पहनना चाहती हैं (What they want to Wear) । ट्विटर पर उन्होंने कहा, “चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की एक जोड़ी हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है। यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को परेशान करना बंद करें।” हैशटैग लड़की हूं लड़ सकती हूं।


कर्नाटक में हिजाब विवाद पर प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है और कर्नाटक के हाईस्कूल और कॉलेजों को बंद भी कर दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस के नेता शुरू से इस पूरे मामले पर धरना दे रही लड़कियों के साथ हैं। उनका कहना है कि जिसको जो भी पहन कर जाना हो वो पहन कर स्कूल जा सकता है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि, “चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो या जींस हो या हिजाब हो, ये महिला का अधिकार है कि वह तय करें कि उसे क्या पहनना है। भारतीय संविधान से हमें इसकी गारंटी मिली है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद   करें।” प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का नारा “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का भी उपयोग किया है।

5 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि, “लड़कियों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं,वह भेद नहीं करती।”
बता दें कि बजट सत्र के दौरान भी कांग्रेस के एक सांसद ने हिजाब मामले को संसद में उठाया है। कर्नाटक से कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने शून्यकाल में विषय को उठाते हुए कहा कि कर्नाटक में कई कॉलेजों की छात्राएं बाहर बैठकर अपने अधिकारों की मांग कर रही है। हिजाब भी मुस्लिम महिलाओं के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, जिस तरीके से हिंदू महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, ईसाइयों के लिए क्रॉस और सिखों के लिए पगड़ी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने मंगलवार को ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और लिखा कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है। बता दें कि कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी ट्वीट करके लिखा था कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रभावित संस्थानों को 1 हफ्ते के लिए बंद कर देना चाहिए। पढ़ाई ऑनलाइन भी जारी रह सकती है।

Share:

IND VS WI: Virat kohli फिर हुए फेल, मामूली शॉट खेलकर गंवाया विकेट, खुद को कोसते आए नजर

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे दिन आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 2 साल से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाने वाले विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो कम से कम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में तो सैकड़े तक पहुंच ही जाएंगे लेकिन पहले 2 वनडे मैच में तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved