img-fluid

वृद्ध के आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर महिलाओं ने की 4 करोड़ की वसूली, एक करोड़ का माल बरामद

December 28, 2024

उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के नीलगंगा थाना क्षेत्र (Nilganga Police Station Area) में तीन महिलाओं (Womens) ने ब्लैकमेल (Blackmail) कर 45 लाख की नगदी और 55 लाख रुपये के सोने चांदी (Gold Silver) के आभूषण हड़प लिए थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 45 लाख रुपये की नगदी और 55 लाख के आभूषण बरामद कर लिए हैं.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलग धाम में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से रिपोर्ट लिखी गई थी कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है. उक्त महिला ने ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से तीन चार करोड़ रुपये की राशि हड़प कर ली है.


इस मामले पुलिस ने जांच के बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं से 45 लाख रुपये की नगदी और 55 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति बीमार हो गया था.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पिंकी गुप्ता रजनी पाटीदार और सज्जन भाई बैरागी को गिरफ्तार किया है आरोपी महिलाओं के पास से नगदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. पुलिस का मुताबिक उक्त महिलाएं नौकरानी के रूप में काम करती है और बाद में मकान मालिक को ब्लैकमेल करने लग जाती है. इस प्रकरण में अभी राहुल मालवीय नामक आरोपी की पुलिस को तलाश है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई. आरोपियों ने आपत्तिजनक अवस्था में वृद्धि के फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. वृद्धा ने अपनी बहुमूल्य संपत्ति बेचकर महिलाओं को रकम दी.

Share:

केटी राम राव की बड़ी मुश्किलें, ED ने 55 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन किया जारी

Sat Dec 28 , 2024
डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी राम राव को समन जारी किया है. ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर आधारित है जिसमें केटी राम राव और उनके परिवार के कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved