• img-fluid

    महिला कर्मचारी बार-बार जाती थी टॉयलेट, तो Amazon ने निकाल दिया जॉब से, मच गया बवाल

    August 24, 2021

    नई दिल्ली. Amazon साल-दर-साल काफी तरक्की कर रहा है. इसी संस्थान की वजह से मालिक जेफ बेजोफ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी 187 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. लेकिन ऐसी खबरें भी आई हैं, जहां बताया गया है कि अमेजन कर्मचारियों के प्रति काफी स्ट्रिक्ट है. अब एक नया मामला सामने आया है, जहां बताया गया कि बार-बार टायलेट जाने की वजह से एक महिला कर्माचारी को जॉब से निकाल दिया गया.

    अमेजन ने दिया था 5 दिन का समय
    एक महिला ने कथित तौर पर बहुत अधिक लू ब्रेक लेने के लिए हाल ही में अनुचित तरीके से बर्खास्त करने के लिए अमेज़न पर मुकदमा दायर किया है. महिला का कहना है कि वह इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से पीड़ित थी और इसलिए, उसे दिन भर में कई बार बाथरूम जाना पड़ता था – कभी-कभी तो दिन में 6 बार. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने स्ट्रिक्ट बॉसिस के सामने अपनी परेशानी बताई, तो उन्होंने डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाने को कहा था.


    नहीं मिला डॉक्टर का सर्टिफिकेट तो निकाल दिया जॉब से
    अमेजन के वेयरहाउस में काम करने वाली मारिया जेनाइट ओलिवरो को अमेजन ने डॉक्टर का नोट प्राप्त करने के लिए 5 दिन का समय दिया था, लेकिन उसको डॉक्यूमेंट प्राप्त करने में बहुत समय लगा. समय सीमा बीतने के बाद कंपनी ने महिला को जॉब से निकाल दिया. वहीं महिला का कहना था कि 6 दिन तक डॉक्टर की कोई अपॉइंमेंट नहीं मिल रही थी.

    मांगा 55 लाख रुपये का हर्जाना
    महिला ने अब अमेजन पर भेदभाव का मुकदमा किया है. अदालत में एक मामला दायर किया गया है और वह अनुचित बर्खास्तगी के लिए 75 हजार डॉलर (करीब 55 लाख रुपये) के हर्जाने की मांग कर रही है.

    Share:

    Facebook के नए फीचर ने मचाया धमाल, बिना झंझट के कर पाएंगे Audio और Video Call, जानिए कैसे

    Tue Aug 24 , 2021
    नई दिल्ली. Facebook अपनी सेवा में एक और फीचर जोड़ रहा है और वह है वॉयस और वीडियो कॉलिंग. यह फिलहाल ट्रायल पर है, अगर सफल होता है तो यह फेसबुक पर बना रहेगा. यानी अब यूजर्स बिना मैसेंजर एप खोले भी वॉयस या वीडियो कॉलिंग कर सकेगी. फेसबुक ने 2014 में मैसेंजर को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved