• img-fluid

    सर्दियों में महिलाओं को खाना चाहिए तिल, कई तरह की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

  • January 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तिल (Sesame) हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद (beneficial) माने जाते हैं. तिल का सेवन सर्दियों (winter) में किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. सर्दियों में लोग तिल के लड्डू, हलवा आदि बनाकर खाते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, सी और सोडियम पाए जाते हैं. महिलाओं को तिल का सेवन जरूर करना चाहिए. इससे कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में –

    हड्डियों को बनाए मजबूत- तिल में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसका सेवन करने से हड्डियों की सभी समस्याएं दूर होती है. इसका सेवन करने से शरीर की थकावट और कमजोरी भी दूर होती है.


    अनियमित पीरियड्स की समस्या करे दूर- बहुत सी महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या देखी जाती है, जिसका एक मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल है. तिल का सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. तिल में फैटी एसिड पाए जाते हैं जिससे पीरियड्स रेगुलर होते हैं.

    हार्मोन इंबैलेंस सुधारे- तिल में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को बढ़ाता है. तिल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं. जिससे हार्मोन इंबैलेंस की समस्या को ठीक किया जा सकता है.

    त्वचा के लिए- तिल का तेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसकी मदद से त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और इसमें नमी बरकरार रहती है.

    एनर्जी बढ़ाए- महिलाएं दिनभर कोई ना कोई काम काम करती रहती हैं जिससे उनके शरीर में एनर्जी की कमी होने लगती है. ऐसे में तिल का सेवन रोजाना करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है. तिल में ओमेगा-3 पाया जाता है. ऐसे में महिलाओं को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

    यह एक सामान्य जानकारी है. जरूरी है कि आप इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें. साथ ही, तिल खाने से अगर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    Share:

    सर्दियों में एक्सरसाइज करते समय इन 6 बातों का जरूर रखें विशेष ध्यान

    Sun Jan 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर भारत में सर्दी (winter) का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और सर्दियां आते ही लोगों में आलस भी बढ़ जाता है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी फिजिकल हेल्थ (physical health) को लेकर इतने ज्यादा एक्टिव रहते हैं कि उन्हें सर्दी या गर्मी से कोई फर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved