नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leaders) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में लेने में (In Taking Detaintion) महिला पुलिसकर्मियों (Women Cops) की सांसें फूल गईं (Breathless), उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी (They had to Work Hard) । गौरतलब है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने वहां से उन्हें उठने के लिए कहा, लेकिन प्रियंका गांधी वहीं बैठी रहीं। [reelpost]
दरअसल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बैरिकेड के ऊपर चढ़ कर दूसरी तरफ पहुंच गई थीं। जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें घेर लिया। फिर प्रियंका गांधी सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। इसके बाद करीब 9 महिला पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर गाड़ी तक ले जाने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उनको दबा सकते हैं। उनको लगता है कि अपनी फौज दिखाने के बाद हम समझौता करे लेंगे। लेकिन हम तो यहां एक मकसद से आए हैं। इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है। हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी, उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन देश की आम जनता तरस और तड़प रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved