लंदन। ब्रिटेन की एक 43 वर्षीय भारतवंशी महिला नीना जेन पटेल (Neena Jane Patel) के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में सामूहिक बलात्कार हुआ है। और उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। नीना ने बताया की, फेसबुक-मेटावर्स (Facbook-Metaverse) के आभासी प्लेटफॉर्म ‘होराइजन वेन्यूज’ (Horizon Venues) में उनके साथ तीन-चार लोगों ‘वर्चुअली सामूहिक बलात्कार’ (Virtually gang rape) किया। यह भी बताते चलें कि ‘होराइजन वेन्यूज’ में यूजर्स अपने आभासी किरदार (Avatar) बनाकर वर्चुअल वर्ल्ड में विचरण करते हैं।
अपने ब्लॉग में नीना ने बताया, ‘फेसबुक-मेटावर्स के ‘होराइजन-वेन्यूज’ को ज्वाइन करने के 60 सेकेंड के भीतर ही मेरे अवतार के साथ 3-4 पुरुष अवतारों ने छेड़छाड़ की। यौन उत्पीड़न किया और सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया। इतना ही नहीं, इस सबकी तस्वीरें भी उतारीं। फिर गालियां देते हुए चले गए। यह सब इतना वास्तविक था कि मैं बुरी तरह घबरा गई। मेरे लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था।’
नीना ने बताया, ‘फेसबुक-मेटावर्स ने ‘होराइजन-वेन्यूज’ को ऐसा डिजाइन किया गया है कि कोई भी इसमें शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति का दिमाग वर्चुअल और वास्तविक दुनिया में फर्क नहीं कर पाता। इसी वजह से मेरा दिमाग और शरीर भी इस अनुभव के बाद लगभग सुन्न हो गया। इसीलिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि आभासी दुनिया (Virtual World) में आते समय पूरी सावधानी बरतें। सचेत रहें।
फेसबुक-मेटावर्स के प्रवक्ता ने यह घटना सामने आने के बाद कहा, ‘हमें इसके लिए खेद है। हम चाहते हैं कि ‘होराइजन वेन्यूज’ (Horizon Venues) पर हर किसी को अच्छे अनुभव हैं। वे अगर ऐसी किसी मुश्किल में फंस जाएं तो आसानी से उन सुरक्षा उपकरणों, बंदोबस्त तक पहुंच सकें, जिनसे उन्हें मदद मिल सकती है। इसीलिए हम अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे। जरूरी कार्रवाई करेंगे। उस खामी को दुरुस्त करेंगे, जिसके कारण संबंधित यूजर (Related User) को ऐसी परेशानी हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved