img-fluid

बर्लिन की सडक़ों पर टॉपलेस निकली महिलाएं, पुरुषों ने पहनी ब्रा, जानिए क्यों

July 12, 2021

बर्लिन। जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) में शनिवार को हुए अनोखे प्रदर्शन की तस्वीरें आज इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रही हैं. कहा जा रहा है कि उस वक्‍त पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे जब महिलाएं सड़कों पर टॉपलेस (Topless) होकर उतर गईं, जबकि पुरुषों ने ब्रा (Bra), बिकिनी (Bikini) पहने हुए थे.

शरीर पर लिखा ‘माय बॉडी, माय च्‍वाइस
बर्लिन की सड़कों पर सैकड़ों की संख्‍या में उतरे ये लोग लैंगिक समानता (Gender Equality) की मांग कर रहे थे. उनका गुस्‍सा पुलिस के उस एक्‍शन को लेकर था, जिसमें एक फ्रांसीसी महिला को टॉपलेस होकर धूप सेंकने के कारण शहर के एक वाटर पार्क (Water Park) से निकाल दिया गया था. ये वाकया बीते महीने का है, लेकिन पुलिस के इस एक्‍शन ने महिलाओं के एक बड़े वर्ग को नाराज कर दिया. इसी के चलते प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपने शरीर पर ‘माय बॉडी, माय च्‍वाइस’ जैसे नारे भी लिखवाए हुए थे.


महिला को पार्क से निकालना पड़ा भारी
रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों के साथ स्विम पार्क में गई थी. उस दौरान उसने स्विमसूट (Swimsuit) पहना रखा था. लेकिन कुछ देर बाद महिला वहां टॉपलेस (Topless) होकर सनबाथ लेने लगी, जिसका गार्ड्स विरोध करने लगे. वहां मौजूद गार्ड्स ने उसे सीना ढकने के लिए कहा तो उसने सवाल किया कि अगर पुरुष टॉपलेस होकर पार्क में रह सकते हैं तो वह क्‍यों नहीं? इस पर बहस बढ़ी तो गार्ड्स ने उसे बाहर निकाल दिया.

Share:

पति की मौत के बाद पहली बार आईं नजर Mandira Bedi

Mon Jul 12 , 2021
मुंबई। पति की मौत के बाद पहली बार मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) नजर आयी। यह फैंस के लिए खुशी का पल था। वे अपनी मां के सात वॉक करती दिखीं. रविवार को मुंबई में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) वॉक (Walk) करती देखी गईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंदिरा बेदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved