img-fluid

महिला बाइक राइडर्स “साहसिक एवं सुरक्षित पर्यटन” का देंगी संदेश 

November 19, 2020

भोपाल।  प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर आज (गुरुवार को) भोपाल के सैर-सपाटा में प्रथम महिला बाइकिंग ट्रेल (Tigress on the trail) कार्यक्रम के तहत महिला बाइकर्स रैली को रवाना करेंगी। रैली में शामिल होने वाली 15 महिला बाइकर्स 1500 किलोमीटर का सफर भोपाल से शुरू करेंगी और मढ़ई, पेंच, कान्‍हा, बान्‍धवगढ़, पन्‍ना एवं खजुराहो से होते हुए वापस भोपाल पहुंचेंगी।

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्‍ला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्‍य सभी पर्यटकों को यह विश्‍वास दिलाना है कि मध्‍यप्रदेश “एकल महिला यात्री” (solo woman traveller) के लिए पूर्णत: सुरक्षित गंतव्‍य है,  जहां साहसिक पर्यटन की अपार सम्‍भावनाएं उपलब्‍ध हैं।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों को क्रियान्वित करने में सदैव अग्रणी रहा है। पर्यटकों में पर्यटन के प्रति विश्वास जागृत करने तथा राज्‍य के प्रमुख वन्‍य जीव पर्यटन स्थलों जैसे मढ़ई, पेंच, कान्‍हा, बान्‍धवगढ, पन्‍ना के साथ-साथ राज्‍य के समस्‍त राष्ट्रीय उद्यान की विशेषताओं से पर्यटकों को अवगत कराने तथा प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों विशेषकर महिलाओं के लिए साहसिक एवं सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से प्रथम महिला बाइकिंग ट्रेल “टाइग्रेस ऑन द ट्रेल” का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इसकी शुरुआत भोपाल से होगी और इसका समापन 25 नवम्बर को होगा।प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि यात्रा मार्ग इस तरह से तैयार किया गया है जिससे प्रतिभागी रास्‍ते में आने वाले पर्यटन स्‍थलों की खूबसूरत वादियों का पूर्ण रूप से आनंद ले सकें। ये राइडर्स राज्‍य के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए यात्रा के रोमांच का अनुभव कर सकें तथा पर्यटकों को मध्‍यप्रदेश के आकर्षक गंतव्‍यों का परिचय कराते हुए इन पर्यटन स्‍थलों के सुगम व सुरक्षित होने की जानकारी पर्यटकों को प्रदान कर सकें।

महिला बाइकर्स प्रतिभागी

उन्होंने बताया कि टाइग्रेस ऑन द ट्रेल में राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिष्ठित महिला बाइकर्स द्वारा भागीदारी की जा रही है। इनमें मुंबई, इटली, भुवनेश्वर, तमिलनाडू, इंदौर, पश्चिम बंगाल, पंजाब, पुणे, पटना-बिहार और बैंगलुरू की महिला बाइकर्स शामिल हैं। ये सभी महिला बाइकर्स लंबा अनुभव लिये हुए हैं। इन महिला बाइकर्स द्वारा वन्य जीव संरक्षण, साहसिक पर्यटन का विकास तथा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश यात्रा के दौरान दिये जायेंगे। (हि.स.)

 

Share:

नगरोटा मुठभेड़: भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद भी बरामद, DGP बोले- PAK की साजिश

Thu Nov 19 , 2020
जम्मू। जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह 5 बजे टोल प्लाजा के पास ये एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सभी आतंकी ट्रक पर सवार थे और इनके पास से हथियार भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved