मेलबर्न। मेलबर्न रेनेगेड्स की हरफनमौला खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहैम पिंडली की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से बाहर हो गई हैं।
वेयरहैम इस सीजन में क्लब की प्रमुख रन-स्कोरर हैं, उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 42 और सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है और केवल तीन विकेट हासिल किया है। वेयरहैम की जगह एली डोनाल्ड को रेनेगेड्स की टीम में शामिल किया गया है।
मेलबोर्न रेनेगेड्स की टीम इस प्रकार है : एमी सैटरथवेट (कप्तान), माकिनली ब्लो, एली डोनाल्ड, जोसी डुली, एरिन फजैकेर्ले, एला हैवर्ड, लिजेल ली, कार्ली लेसन, रोजमेरी मैयर, सोफी मोलिनक्स, कर्टनी नेस्ले, मौली स्ट्रानो और कर्टनी वेब। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved