रामपुर। कहते हैं कि इंसान के लिए कोई भी काम कठिन नहीं होता बस आप में करने का जज्बा होना चाहिए। वैसे भी आज देश में पुरूषों के मुकाबले महिलाएं (women in comparison) कितनी तरक्की कर रही है यह हम सबको पता है। ऐसा ही काम यूपी के रामपुर जिले (Rampur district of UP) की एक महिला ने कर दिखाया है। यहां से ज्योति पाल प्रधान पद (Jyoti Pal Head Post) के लिए चयनित हुई हैं।
वैसे भी ग्राम प्रधान ज्योति पाल एक पढ़ी-लिखी महिला और उन्होंने अंग्रेजी विषय परस्नातक की डिग्री ली है। इसी उच्च शिक्षा के बल पर उनको जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ वैकल्पिक ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी दी है। दिलचस्प बात ये है कि प्रधान पद की दौड़ में गांव के कई पंचायत सदस्य अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन डीएम ने जांच और परखने के बाद अपने विवेकाधिकार का उपयोग करते हुए उच्च शिक्षा को चयन का आधार बनाया। इसके बाद डीएम ने ज्योति को गांव के प्रधान की कमान सौंपी। ग्राम प्रधान बनने के बाद ज्योति के सामने तय समय सीमा यानी चंद महीनों में गांव का बेहतर ढंग से विकास कराना है। साथ ही पंचायत वासियों की समस्याओं का निराकरण भी कराना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved