• img-fluid

    खरीददार बनकर पहुंची महिलाएं और चुरा लीं सोने की बाली

  • March 13, 2022

    भोपाल। टीला जमालपुरा स्थित मदीना मार्कि ट में एक ज्वैलरी शॉप में दो महिलाएं जेवरात खरीददार बनकर पहुंची। जहां से दोनों शातिर महिलाओं ने मौका मिलते ही सोने की बालियों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय दोनों औरतों के साथ एक युवक मौजूद था। चोरी करने के बाद तीनों रफूचक्कर हो गए। ज्वैलर्स की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हुलिये के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।


    टीआई राधेश्याम रैंगर के मुताबिक राहुल सोनी की गणेश चौक पर ज्वैलरी की दुकान है। कल दोपहर सवा एक बजे उनकी दुकान पर दो महिलाएं और एक पुरूष आए और जेवरात दिखाने की बात करने लगे। दोनों महिलाएं बुर्का पहने हुई थी। राहुल सोनी ने उन्हें कई तरह के सोने के जेवरात दिखाए, लेकिन उन्हें वह पसंद आए और बिना खरीदी तीनों चले गए। उनके कुछ देर जाने के बाद राहुल सोनी ने जेवरात को मिलान किया तो पाया कि बीस हजार रुपए की कीमत की सोने की बाली गायब है। इसके बाद उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरों के फु टेज देखे तो चोरी का खुलासा हो गया।

    Share:

    भोपाल की महिला गुजारात में बनी ब्लैकमेलर दुल्हन

    Sun Mar 13 , 2022
    एक बच्चे की मां होते हुए कंवारा बताकर रचाई शादी फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर मुकदमें में फंसाने की धौंस दी आरोपी महिला ने आधा दर्जन रिश्तेदारों की मदद से युवक से रकम भी ऐंठी भोपाल। कमला नगर पुलिस ने एक जालसाज महिला के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने तथा ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved