• img-fluid

    ‘AAP में सुरक्षित नहीं नारी’, स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप पर अनुराग ने केजरीवाल से पूछा ये सवाल

  • May 13, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर दो कॉल आए थे, जिसमें यह दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर कथित तौर पर मारपीट हुई. हालांकि, स्वाति मालीवाल की ओर सेअबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, ”यह बहुत स्पष्ट है कि नारी शक्ति AAP में सुरक्षित नहीं है. अगर पूर्व DCW प्रमुख और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सीएम हाउस में सुरक्षित नहीं हैं तो सवाल यह है कि क्या वह परिवार या पार्टी में सुरक्षित थीं. पीए या किसी और ने उन्हें पीटा. आने वाले समय में परिवार के कुछ और लोग राजनीति में शामिल होते दिख रहे हैं तो क्या 2 जून को अरविंद केजरीवाल के वापस जेल जाने पर यह तनाव बढ़ेगा. यह साफ है कि AAP में सब कुछ ठीक नहीं है.”


    केंद्रीय मंत्री अनुराग ने कहा कि एक महिला सांसद के ऊपर अगर इस तरह की बात हुई तो AAP के बाकी नेताओं को बोलना चाहिए. देश के जो बाकी बुद्धिजीवी जाग जाते थे, आज उन्हें भी जागकर बोलना चाहिए कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच करे. किसने पीटा, किसने पिटवाया, क्या कारण थे और ये फूट कहां तक जाएगी जब अरविंद केजरीवाल 2 तारीख को फिर जेल जाएंगे.

    Share:

    केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- '22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP'

    Mon May 13 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया. इसमें अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की घोषित 10 गारंटियों पर मजाक करते हुए कहा कि एक पार्टी जो 22 सीटों पर चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved