img-fluid

US में महिलाएं-लड़कियां अब आईड्रॉप की तरह आसानी से खरीद सकेंगी गर्भनिरोध गोलियां

July 14, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में अब किसी भी फार्मेसी पर आसानी से गर्भनिरोधक दवा (birth control pills ) मिल सकेगी। अमेरिका की सरकार (Government of America) ने ऐतिहासिक ओवर-द-काउंटर निर्णय (Historic Over-the-Counter Decision) को मंजूरी दी है। ओवर-द-काउंटर के कारण अब महिलाएं और लड़कियां (Women and girls) एस्पिरिन और आईड्रॉप (like aspirin and eyedrops) की तरह आसानी से गर्भनिरोधक गोलियां (easily buy birth control pills) खरीद सकती हैं।

उम्र का प्रतिबंध खत्म
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग ने बताया कि फार्मेसी अब बिना डॉक्टर के पर्चे के दिन में एक बार गर्भनिरोधक गोलियां बेच सकती है। बिक्री पर अब उम्र का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि अब दिन में एक बार किसी भी उम्र की महिलाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के फार्मेसी से गर्भनिरोधक गोलियां खरीद सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर साल छह मिलियन महिलाएं गर्भधारण करती हैं, जिनमें से 45 प्रतिशत गर्भ अनचाहे होते हैं।


15 मिलियन महिलाओं के लिए नया विकल्प
एक एनजीओ का कहना है कि यह असल में एक परिवर्तन है। महिलाओं को अब इस नए फैसले से मदद मिलेगी। गर्भनिरोधक दवाईयां बनाने वाली अमेरिकी कंपनी पेरिगो का कहना है कि गर्भनिरोधक गोलियां करीब 15 मिलियन अमेरिकी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण और नया विकल्प हो सकती है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियों की पहुंच उसके कीमत पर निर्भर करती है। कीमतों को लेकर पेरिग का कहना है कि वह साल के अंत तक कीमतों को घोषित करेगी। अमेरिका की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिमा गुप्ता का कहना है कि कई लोगों ने इस फैसले के लिए वर्षों तक प्रयास किया है।

बता दें, अधिकांश पुरानी गर्भनिरोधक गोलियों की कीमत 15 से 30 रुपये तक है। हालांकि, इसमें बीमा शामिल नहीं है। ओवर-द-काउंटर गोलियां आमतौर पर सस्ती होती है। लेकिन उनमें बीमा कवर नहीं किया जाता।

Share:

Bihar: लाठीचार्ज या भगदड़ से नहीं हुई BJP कार्यकर्ता की मौत! SSP ने किया खुलासा

Fri Jul 14 , 2023
पटना (Patna)। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (capital Patna) में गुरुवार (14 जुलाई) को बीजेपी (BJP) ने गांधी मैदान से विधानसभा मार्च (Vidhan Sabha March) निकाला था. इस पूरे मार्च को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया था. बाद में ये खबर आई कि एक बीजेपी के नेता की मौत ( BJP Worker Vijay […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved