• img-fluid

    घर में अकेली महिलाएं हो रहीं वारदातों का शिकार, 6 मामलों में पुलिस खाली हाथ

  • April 14, 2023

    इंदौर (Indore)। शहर में बदमाश अब घर में अकेली महिलाओं (single women) को निशाना बना रहे हैं। ऐसे छह मामले कुछ दिनों में सामने आए हैं। कुछ मामलों में पुलिस के हाथ बदमाशों के फुटेज (footage of gangsters) भी लगे हैं, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जो बताता है कि शहर में अकेली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।


    घटना-1 – सदर बाजार थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले शिक्षिका प्रतिभा केलकर (65) को घर में घुसे बदमाशों ने डंडा मारकर घायल कर दिया था और सामान चुराकर ले गए थे। इस मामले पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिले हैं।
    घटना-2 – द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक छात्रा के घर में कुछ बदमाश घुसे और उस पर हमला कर सामान चुराकर ले गए। छात्रा बेहोश हो गई थी, उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया था। इस मामले में भी फुटेज नहीं मिले।
    घटना-3 – लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के तुलसीनगर में रिटायर्ड कर्नल के घर में जेवर चमकाने के बहाने घुसे बदमाश ने उन पर हमला कर जेवरात लूट लिए थे। इस मामले में दो बाइक सवारों के फुटेज पुलिस को मिले हैं, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ाए।
    घटना-4 – जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में स्मिता मटकर नामक महिला के घर में जेवर चमकाने के बहाने घुसे बदमाशों ने उसके पैर में ब्लेड मार दी थी और जेवरात लेकर चंपत हो गए। इस मामले में भी पुलिस को फुटेज मिले हैं।
    घटना-5 – अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में इसी तरह जेवर चमकाने के बहाने घुसे बदमाश रेखा खेमानी के घर से जेवरात लेकर चंपत हो गए। इस मामले में भी पुलिस को दो बदमाशों के फुटेज मिले हैं।
    घटना-6 – एमआईजी थाना क्षेत्र की पंचम की फैल में बेटे का दोस्त बनकर एक युवक पहुंचा और कहा कि उसे पांच हजार रुपए देना हैं, उसका मोबाइल नंबर दे दो। मां सुशीला मालवीय पेन लेने गई तो वह आलमारी से 30 हजार रुपए और जेवरात ले गया।

    Share:

    मध्यप्रदेश सरकार 21 मई से शुरू करने जा रही है यात्रा, प्लेन से पति-पत्नी एक साथ नहीं कर पाएंगे तीर्थ यात्रा

    Fri Apr 14 , 2023
    भोपाल। देश में पहली बार सरकार (Government) प्लेन से तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) कराने जा रही है। तीर्थ दर्शन योजना (Pilgrimage Scheme) के तहत मप्र सरकार 21 मई को इंदौर, भोपाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक के 25 जिलों के यात्रियों को यात्रा पर भेजना शुरू करेगी। सरकार ने यात्रा कराने की जिम्मेदारी भारत सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved