img-fluid

लालबाग के पास महिला का कटा पैर मिला, सनसनी

November 09, 2021

इंदौर। लालबाग (Lalbagh) के पास कल एक कचरापेटी (Trash Box) के पास थैली में महिला (Women) का कटा पैर मिलने से सनसनी (Sensation)  फैल गई। कुछ लोगों ने पैर देखा तो पुलिस (Police)  को सूचना दी। पुलिस (Police)  और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पैर को बरामद कर ले गई। आशंका है कि यह पैर किसी अस्पताल से फेंका गया है। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।


सूत्रों के अनुसार कल शाम लालबाग (Lalbagh)  कचरापेटी (Trash Box)  के पास एक प्लास्टिक की थैली में कुछ लोगों ने कटा हुआ पैर देखा। इसके बाद अन्नपूर्णा पुलिस (Annapurna Police) को सूचना दी। पुलिस और नगर निगम की टीम वहां पहुंची, जिसके बाद लोगों का मजमा लग गया। पुलिस (Police)  ने पैर बरामद कर नगर निगम की टीम को सांैप दिया। पुलिस का कहना है कि पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और यह महिला का पैर है। आशंका है कि आसपास स्थित किसी अस्पताल (Hospital)  के कर्मचारियों ने यह पैर थैली (Bag) में भरकर कचरापेटी (Trash Box)  के पास फेंका है। पुलिस पता लगा रही है कि यह लापरवाही किस अस्पताल की है, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके। ज्ञातव्य रहे कि इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हुई हैं, जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैली है, लेकिन फिर भी अस्पताल (Hospital) के कर्मचारी इस तरह मानव अंगों को इधर-उधर फेंक देते हैं।

Share:

होटल, हॉस्पिटल, शोरूम सहित सभी बड़े निर्माण नपेंगे

Tue Nov 9 , 2021
निगम ने शुरू की कम्पाउंडिंग मुहिम … टैक्स भरो… मुक्ति पाओ… इंदौर। निगम का पूरा अमला कम्पाउंडिंग (Compounding) में भिड़ गया है, जिसमें अवैध निर्माणों को वैध करवाने का टैक्स भरो और मुक्ति पाओ। होटल (Hotel), हॉस्पिटल (Hospital), शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) सभी बड़े निर्माणों की नपती भी कम्पाउंडिंग (Compounding) के लिए निगम करवा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved